Orange Cap & Purple Cap IPL 2025 CSK vs RR Match: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन (IPL 2025) में एक टीम का सफर खत्म हो गया है। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से रौंद दिया। इसके साथ ही राजस्थान ने जीत के साथ अपने सफर को खत्म किया। इस मैच के बाद सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाजों की रेस देखना भी दिलचस्प होगा।

IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप को लेकर दिलचस्प रेस

IPL 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जिसमें कई बल्लेबाज और गेंदबाज एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। जहां मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद कुछ तस्वीर बदली है। चलिए देखने हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में मौजूद खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर।

साई सुदर्शन के सिर पर ही सजा है ऑरेंज कैप का सेहरा

आईपीएल के इस सीजन (IPL 2025) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन इस वक्त सबसे आगे चल रहे हैं। CSK बनाम RR मैच के बाद भी साई सुदर्शन 12 मैच में 617 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए हैं। उन्हें अपनी टीम के कप्तान शुभमन गिल से कड़ी टक्कर मिल रही है। गिल ने 12 मैच में 601 रन बनाए हैं। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 14 मैच में 559 रन बना चुके हैं। चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 12 मैच में 510 रन बनाकर मौजूद हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं, वो 11 मैच में 505 रन बना चुके हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाज

  1. साई सुदर्शन (GT)- 617 रन
  2. शुभमन गिल (GT)- 601 रन
  3. यशस्वी जायसवाल(RR)- 559 रन
  4. सूर्यकुमार यादव (MI)- 510 रन
  5. विराट कोहली(RCB)- 505 रन

पर्पल कैप में प्रसिद्ध कृष्णा को मिल रही है कड़ी टक्कर

IPL 2025 में सोमवार के इस मैच के बाद अब पर्पल कैप की होड़ में बने हुए गेंदबाजों की बात करें तो इसमें गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 12 मैच में 21 विकेट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। लेकिन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद से टक्कर मिलने लगी है।

नूर ने 13 मैच में 21 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 10 मैच में 18 विकेट के साथ मौजूद हैं। तो वहीं 12 मैच में 18 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट हैं। इसके बाद पांचवें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती हैं। वो 13 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं।

पर्पल कैप में टॉप-5 गेंदबाज

  1. प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 21 विकेट
  2. नूर अहमद (CSK)- 21 विकेट
  3. जोश हेजलवुड (RCB)- 18 विकेट
  4. ट्रेंट बोल्ट (MI)- 18 विकेट
  5. वरुण चक्रवर्ती (KKR)- 17 विकेट

Also Read- CSK vs RR: राजस्थान के 3 खिलाड़ी, जो चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर बने जीत के हीरो, 14 साल के सूर्यवंशी भी शामिल