IPL 2025 RCB vs KKR Match Weather Report: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 (IPL 2025) का कारवां बीच में ही थम गया था। आईपीएल को 9 मई को रद्द करने के बाद अब एक बार फिर से रि-स्टार्ट किया जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग के बचे मैचों का सफर 17 मई से यानी आज से शुरू होने जा रहा है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच आमना-सामनो होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

RCB vs KKR मैच में कैसा होगा मौसम का हाल?

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। करीब 8 दिन के बाद फिर से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच अब अपने पूरे शबाब पर होगा। आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच होने वाले इस के लिए एक और जबरदस्त रोमांचक मैच होने वाला है।

RCB vs KKR मैच में है बारिश का पूरा खतरा

इस मैच को लेकर फैंस तो काफी एक्साइटेड हैं लेकिन हर किसी की नजरें इस मैच में मौसम पर खास तौर पर रहने वाली है। भारत में पिछले कुछ दिनों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में शनिवार के मौसम के मिजाज की बात करें तो ये फैंस को कुछ टेंशन देने वाला है। क्योंकि इस दिन माना जा रहा है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है।

मैच में शाम के वक्त बारिश बिगाड़ सकती है खेल

वेदर रिपोर्ट की बात करें तो इस मैच के दिन बेंगलुरू में दोपहर से शाम के वक्त बारिश की काफी संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत और शाम के वक्त 80 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। वहीं आसमान दोपहर बाद लगभर पूरी तरह से बादलों से अट जाएगा। ऐसे में बारिश की संभावना से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता है। यहां सुबह से लेकर शाम को बारिश की आशंका बनी रहेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बारिश इस मैच में कितना खलल डालती है। लेकिन फैंस को इस वेदर रिपोर्ट ने टेंशन में जरूर डाल दिया है।

Also Read- RCB vs KKR Dream Team: विराट कप्तान तो नरेन उपकप्तान! जानें कोलकाता-बेंगलुरु मैच में कौन-सी टीम आपको बनाएगी मालामाल