Table of Contents
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन चरम पर है। चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और राजस्थान रॉयल्स(RR) आधिकारिक रूप से प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। वहीं 8 टीमें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में हिस्सा बनी हुई है। ऐसे में आइयें जानते हैं प्लेऑफ में जाने के लिए किस टीम को कितने मुकाबले जितने होंगे।
RCB को तीनो मुकाबले जीतने होंगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बीते शाम CSK को हराकर प्लेऑफ में जाने के लिए रास्ता साफ कर लिया है। इस जीत के साथ वह 16 अंक पर पहुंच गई है लेकिन इतना अंक प्लेऑफ के लिए काफी नहीं है। आगामी 3 मुकाबलों को RCB अगर जीत जाती है तो वह सीधे 22 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच सकती है। RCB का बचा 3 मुकाबला LSG, SRH और KKR के साथ है।
MI को दो और मुकाबले करने होंगे अपने नाम
मुंबई इंडियंस अब तक 6 मुकाबला जीत चुकी है। अगर वह ऐसे ही लगातार जीत की तरफ बढ़ती रही तो वह 20 अंकों तक पहुंच सकती है। इसके लिए उन्हें कम से कम 2 मैच जीतने होंगे। उनका अगला मुकाबला GT, PBKS और DC के साथ है।
IPL 2025: GT को भी जीतना होगा 2 मुकाबला
गुजरात टाइटंस अब तक 7 मुकाबले जीत चुकी है। उन्हें सिर्फ 2 मैच जीतकर 20 अंकों तक आसानी से पहुंच सकती है। हालांकि वह अगर सारे मुकाबले जीतती है तो 22 अंकों के साथ टॉप पर भी पहुंच सकती है। गुजरात का अगला मुकाबला MI, DC,LSG और CSK के साथ है।
PBKS को 3 मैच करने होंगे अपने नाम
पंजाब किंग्स को अगले चार मैचों में से कम से कम 3 जीतना ही होगा। तभी वह 18 अंकों की सीमा को पार कर सकेगी, अन्यथा प्लेऑफ से बाहर हो सकती है। पंजाब का सामना LSG, DC, MI और RR के साथ होने वाला है।
IPL 2025: DC को जीतने होंगे सारे मुकाबले
दिल्ली के लिए आने वाला हर एक मुकाबला करो या मरो जैसा होने वाला है। दिल्ली अगर अपने बचे 4 मैचों में जीत हासिल करती है, तभी वह 20 अंको तक पहुंच सकती है। उनके लिए यह आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उनका अगला मुकाबला SRH, PBKS, GT और MI के साथ है।
LSG के पास हैं केवल 10 अंक
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आने वाला हर एक मुकाबला बेहद ही जरूरी है। अगर एक मुकाबला भी लखनऊ हारता है तो सीधे प्लेऑफ से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। उनका अगला मुकाबला PBKS, RCB, GT और SRH के बीच है।

KKR को जीत के साथ हार की भी करनी होगी दुआ
कोलकाता नाइट राइडर्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनाना है तो उन्हें अपनी जीत के साथ साथ बाकि टीमों की हार का दुआ करना होगा। अभी KKR के पास सिर्फ 9 अंक है। अगर वह आने वाला 4 मुकाबला भी जीत जाती है तब भी वह 7 अंक तक ही पहुंच सकती है। KKR का सामना अब RR, CSK, SRH और RCB के साथ होगा।
IPL 2025: SRH नहीं बना पाएगी प्लेऑफ में जगह
सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी सिर्फ 6 अंक है। अगर वह बचे 4 मुकाबला भी जीत जाती है तब भी केवल 14 पर ही वह सीमट जाएंगे। यह अंक प्लेऑफ के लिए काफी नहीं है। उनका अगला मुकाबला DC, KKR, RCB और LSG के साथ होगा।
IPL 2025: CSK और RR प्लेऑफ से हो चुकी है बाहर
5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने वाला CSK इस सीजन प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई है। उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। वहीं राजस्थान इस सीजन अच्छी शुरुआत के साथ कदम रखा फिर भी उन्हें प्लेऑफ से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
Read More:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।