KL Rahul: आईपीएल 2025 दोबारा शुरू हो गया है। रविवार 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स(DC) और गुजरात टाइटंस(GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से केएल राहुल को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है।
दरअसल दिल्ली ने अभी तक 11 मुकाबले खेलें है, जिसमे 6 मुकाबले जीतकर 13 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका की लिस्ट में 5वें स्थान पर जगह बनाई हुई है। बचे हुए 3 मैच दिल्ली के लिए बेहद ही खास है। एक भी हार उन्हें प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकता है। ऐसे में टीम ने केएल राहुल(KL Rahul) को लेकर एक नई रणनीति बनाई है।
ओपनिंग करते नज़र आएंगे KL Rahul
दिल्ली कैपिटल्स के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल लगतार फॉर्म में हैं। वह बल्लेबाजी करने नंबर 4 पर उतरते थे लेकिन अब उन्हें ओपनिंग करने का मौका दिया जाएगा। टीम में ओपनर की भूमिका अहम होती है। दो खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए अगर 50 रन भी बना लेते हैं तो विपक्षी टीम को एक लंबा लक्ष्य देने में आसनी होती है।
🚨 KL RAHUL AS OPENER FOR DC 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 17, 2025
- KL Rahul is likely to open for Delhi Capitals in the remainder of IPL 2025. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/0y9vtTMfmf
ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल को अगले तीनों मैचों में ओपनिंग के लिए मैदान में उतारने वाली है। यह फैसला पिछले मुकाबलों को देखते हुए लिया गया है। जहां दिल्ली को शुरुआती कुछ मैचों में लगातार जीत मिल रही थी, वहीं अब लगातार हार का सामना करना पड़ा है।
केएल राहुल का प्रदर्शन
इस सीजन केएल राहुल का प्रदर्शन आक्रामक रहा है। उन्होंने 10 मुकाबले खेले और 381 रन बनाएं। जिसमे तीन अर्धशतक भी बनाएं हैं। इस दौरान उनका औसत 47.63 और स्ट्राइक रेट 142.16 रहा है।
राहुल मुख्य रूप से नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं, लेकिन उन्होंने एक बार ओपनिंग और दो बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। उम्मीद है कि शुरुआती ओवर्स का फायदा केएल राहुल अच्छे से उठाएंगे।