KL Rahul Injured: आईपीएल 2025 जारी है और प्लेऑफ के लिए तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में एक स्पॉट के लिए बाकी टीमों में लड़ाई चल रही है। इस रेस में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम शामिल है। ऐसे में दिल्ली के लिए अब राह और भी मुश्किल हो सकती है क्योंकि उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

बता दें कि डीसी के लिए इस सीजन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल(KL Rahul) ने शानदार खेल दिखाया है। वे टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। हालांकि, अब उनको लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल को नेट्स में चोट का सामना करना पड़ा है और उसके बाद से उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया।

Kl Rahul
Kl Rahul

KL Rahul को लगी चोट

दरअसल, राहुल इस सीजन दिल्ली के लिए वन मैन आर्मी की तरह रहे हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब दिल्ली को झटका लगा है और राहुल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने नेट्स छोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे और नेट्स में राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद उनके दाहिने पैर के घुटने पर चोट लगी और उन्होंने अभ्यास छोड़ दिया। ऐसे में अब डीसी को उम्मीद होगी कि राहुल की चोट अधिक गहरी न हो और वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

मुंबई के खिलाफ होगा अगला मैच

दिल्ली के लिए अगला मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना करना है। अगर इस मुकाबले में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा, तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। तो वहीं मुंबई मैच को अपने नाम कर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना चाहेगी। ऐसे में राहुल का चोटिल होना बड़ा खतरा है।

Read More: IPL 2025: BCCI ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए वेन्यू का किया ऐलान, जानें कहां खेला जाएगा फाइनल