IPL 2025 KKR vs RR Toss And Playing XI Update: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के छठे लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले के लिए केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी। मुकाबले में सुनील नरेन कोलकाता की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।

दोनों की प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव (IPL 2025)

केकेआर ने सुनील नरेन की जगह इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स में एक बदलाव फजलहक फारूकी के रूप में हुआ। फारूकी की जगह वानिंदु हसरंगा को टीम का हिस्सा बनाया गया।

टॉस के बाद क्या बोले केकेआर के कप्तान?

टॉस के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा दिख रहा है। अगर हम पहले गेंदबाजी करेंगे, तो हमें आईडिया मिल जाएगा कि विकेट कैसा है। ओस का फैक्टर यहां ज्यादा है। यह पॉजिटिव रहने के बारे में है। यह फॉर्मेट बैखौफ होने और इरादे से खेलने के बारे में है। हम इस गेम के लिए उत्साहित हैं। हमने पिछले मैच से पहले बहुत कुछ सीखा। हम मोमेंटम में रहना चाहते हैं। मैं स्टार्स को ज्यादा नहीं देखता, मेरे लिए तो यह सब योगदान देने के बारे में है।"

टॉस के बाद क्या बोले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान?

टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा, "इस तरह की फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने पर बहुत गर्व और विनम्रता महसूस हो रही है। मैंने 17 साल की उम्र के साथ शुरुआत की थी। मैंनजमेंट में मुझमें भरोसा दिखाया, जो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। पिछले मैच से पहले बहुत कुछ पॉजिटिव मिला। मिडिल ऑर्डर आगे आया।"

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर- कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर- एनरिक नार्खिया, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया।

Read more:

IPL 2025 के बीच सूर्यकुमार यादव ने खरीदा नया घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश