KKR vs RR: आज रविवार 4 मई को आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। तपती गर्मी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला लिया है।

टॉस के दौरान दोनों ही टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जहां 2 खिलाड़ियों हेर फेर किया है वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान यशस्वी जायसवाल ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए हैं।

KKR vs RR: राजस्थान के खिलाफ कोलकाता का बदलाव

टॉस के दौरान कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि रमणदीप सिंह और मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को रोवमैन पॉवेल और अनुकूल रॉय की जगह लाया गया है।

रोवमैन और अनुकूल का खराब प्रदर्शन

कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे रोवमैन पॉवेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में सिर्फ 5 रन बनाए थे। वहीं अनुकूल रॉय ने अपने एकमात्र ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया था।

राजस्थान के खिलाफ टीम में शामिल हुए मोईन अली ने राजस्थान के खिलाफ ही पिछले मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे।

KKR vs RR
KKR vs RR

KKR vs RR: राजस्थान की टीम में यह तीन बदलाव

राजस्थान रॉयल्स ने भी कोलकाता के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। नितीश राणा की जगह कुनाल सिंह राठौर को शामिल किया गया। बता दें, नितीश राणा को हल्की चोट के कारण बाहर किया गया है। दूसरा बदलाव वानिंदु हसरंगा को लेकर हुआ है।

कुमार कर्तिकेय की जगह चोट से उभरकर वापस लौटे स्पिनर वानिंदु हसरंगा को मौका दिया गया है।आखिरी बदलाव यह है कि युधवीर सिंह चरक को फज़लहक फारूकी की जगह खेलने का मौका दिया गया है।

KKR vs RR: KKR की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकृश रघुवंशी, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमणदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

इम्पैक्ट: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लुवनीथ सिसोदिया

KKR vs RR: RR की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुनाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युधवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल

इम्पैक्ट: कुमार कर्तिकेय, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा

Read More:

क्या MS Dhoni ने जानबूझकर CSK को हराया मैच? RCB के खिलाफ़ थ्रीलर मुकाबले के अंत पर बुरे फंसे चेन्नई के कप्तान!

IPL 2025: चेन्नई के लिए अगले सीजन 'ट्रंप कार्ड' साबित हो सकते हैं आयुष म्हात्रे! 17 साल के खिलाड़ी ने दी सबसे बड़ी उम्मीद

क्या विराट ने चीटिंग करके धोनी को हराया मैच? मुकाबले की सबसे विवादित घटना में Virat Kohli का था पूरा हाथ!

IPL 2025: किसे जीतने होंगे कितने मुकाबले? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जानें सभी 10 टीमों के समीकरण