IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच है। मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
RCB ने जीता IPL 2025 का पहला टॉस, KKR करेगी पहले बैटिंग; देखें कोलकाता और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

IPL 2025 KKR vs RCB Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी।
बता दें कि इस सीजन केकेआर डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी है। वहीं आरसीबी एक बार फिर आईपीएल का पहला खिताब जीतने की उम्मीद करेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें कैसा परफॉर्म करती हैं। दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर हैं। रजत पाटीदार आरसीबी की और अजिंक्य रहाणे केकेआर के कप्तान हैं।
टॉस के बाद क्या बोले आरसीबी के कप्तान? (IPL 2025)
टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, "हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिच हार्ड दिख रही है। आरसीबी की कप्तानी करना शानदार है और महान खिलाड़ियों से सीखने का शानदार मौका है। हमने पिछले 10-15 दिनों में अच्छी तैयारी की है। मैं इम्पैक्ट प्लेयर के साथ कंफ्यूज हूं। हम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ जा रहे हैं।"
टॉस के बाद क्या बोले केकेआर के कप्तान?
टॉस के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "इस टीम की कप्तानी करना सम्मान है। हमारी तैयारी अच्छी रही, कोर ग्रुप वैसा ही है। पहले अच्छी बल्लेबाजी करने और बाद में डिफेंड करने की तरफ देख रहे हैं। यह सब खिलाड़ियों को आजादी देने और उन्हें एक यूनिट के रूप में खेलने की अनुमति देने के बारे में है। हम 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं।"
मुकाबले के लिए केकेआर की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
मुकाबले के लिए आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
Read more: