IPL 2025, KKR vs GT: सोमवार को इस सीजन का 39वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। जिसमे गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के आमने सामने नज़र आएँगे। इस मुकाबले के लिए गुजरात ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
IPL 2025, KKR vs GT: राशिद खान और शाहरुख खान बाहर? KKR के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है GT

Table of Contents
IPL 2025, KKR vs GT: सोमवार को इस सीजन का 39वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। जिसमे गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के आमने सामने नज़र आएँगे। इस मुकाबले के लिए गुजरात ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
गुजरात का पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला गया था। इस मुकाबले में गुजरात ने शानदार जीत हासिल की थी। शुभमन गिल इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे लेकिन वहीं अगले मुकाबले के लिए शुभमन गिल तैयारी के साथ उतरने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन खेलते हुए नजर आएँगे।
KKR vs GT मिडिल ऑर्डर को लेनी होगी जिम्मेदारी
गुजरात के लिए अब तक मिडिल ऑर्डर के बल्लेबजों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। उन्हें अधिक मौके भी नहीं मिले हैं लेकिन अगर आने वाले समय में गुजरात की टीम जल्दी विकेट गंवा देती है, तो ये उनके लिए चिंता का विषय हो सकता है। जीटी के लिए वॉशिगटन सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड के अलावा मिडिल ऑर्डर में किसी ने भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। ऐसे में अपना जलवा दिखाना होगा।
मध्य क्रम में शामिल हैं तेवतिया और शाहरुख जैसे खिलाड़ी
अगर गुजरात के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें नंबर तीन पर जोस बटलर बल्लेबाजी करते हैं, जो टीम के लिए विकेटकीपर की भी भूमिका निभा रहे हैं। तो वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने टीम के लिए लगातार अच्छा खेल दिखाया है।
ऐसे में राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी मौका मिलने पर जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। तो वहीं गेदबाजी में उनके पास साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अरशद खान जैसे बॉलर हैं, जो टीम के लिए लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं।

KKR vs GT: ईडन गार्डन में होगा मुकाबला
अगर दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले की बात करें तो ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है। केकेआर के लिए अब तक ये सीजन अच्छा नहीं रहा है, तो वहीं गुजरात की टीम लगातार शानदार खेल दिखा रही है।
KKR vs GT: कोलकाता के खिलाफ गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंपैक्ट प्लेयर: अरशद खान।
Read More: