IPL 2025, KKR vs CSK: कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में 23 दिनों बाद कोई मुकाबला अपने नाम किया। चेन्नई के लिए इस मैच में हीरो स्टार स्पिनर नूर अहमद रहे, जिन्होंने कोलकाता के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी और अंत में चेन्नई ने इसे 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए इस सीजन ये तीसरी जीत है। तो वहीं कोलकाता इस हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। नूर ने इस मुकाबले में अपने फिरकी का जादू बिखेरा और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए।

इसी के साथ अहमद पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उसके बाद इस स्टार गेंदबाज ने पर्पल केक को लेकर पड़ा बयान दिया है।

KKR vs CSK: मैन ऑफ द मैच बनने के बाद नूर अहमद ने दिया बड़ा बयान

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए अहमद ने कहा, "हमारे लिए ये एक बहुत ही शानदार जीत है। हम एक टीम के रूप में मुकाबला जीते हैं और इस वजह से बहुत खुश हूं। डेवाल्ड ब्रेविस ने बहुत ही बेहतरीन खेल और जिस तरह से हमने अंत में मैच को फिनिश किया वो बहुत ही शानदार था। मेरा ध्यान पर्पल कैप पर था लेकिन टीम के लिए अच्छा करना चाहता था और ये चीज मेरे काम आई। अंगकृष रघुवंशी की विकेट आज की सबसे पसंदीदा विकेट है।"

KKR vs CSK
KKR vs CSK

KKR vs CSK: नूर अहमद का शानदार प्रदर्शन

कोलकाता के खिलाफ(KKR vs CSK) इस मुकाबले में नूर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू चलाया। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसी वजह से केकेआर की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना सकी और फिर सीएसके ने इस मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया। चेन्नई की इस सीजन ये तीसरी जीत है लेकिन वे अंक तालिका में अभी भी दसवें नंबर पर मौजूद हैं।

Read More :

Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, खुद जानकारी साझा कर तोड़ दिया फैंस का दिल

Operation Sindoor के बाद IPL 2025 पर मंडराया खतरा! मुंबई-पंजाब के मुकाबले में बदलाव को लेकर आया बड़ा अपडेट

IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, गुजरात के तीन बल्लेबाजों ने बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'