KKR vs CSK: आईपीएल 2025 का 57वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ सीएसके ने लगातार मिल रही है हार के सिलसिले को भी समाप्त किया। इस मुकाबले में धोनी अंत तक नाबाद रहे। हालांकि, उनके बल्ले से विजयी रन नहीं निकला लेकिन अंशुल कंबोज में चौका लगा कर टीम को जीत दिलाई।
इस मुकाबले में चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और कोलकाता के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी वजह से केकेआर की टीम 179 रन ही बना सकी। चेन्नई ने इस लक्ष्य को 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। हालांकि, नूर ने चार विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में अपना नाम शामिल कर लिया है। ऐसे में लिए जानते हैं की चेन्नई बनाम कोलकाता मुकाबले के बाद पर्पल के ऑरेंज कैप का क्या हाल है।
KKR vs CSK: पर्पल कैप में नूर अहमद ने मचाई हलचल
अगर पर्पल कैप की बात करें तो यहां पर पहले स्थान पर गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं, जो लगातार टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। तो वहीं कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लेने के साथ ही नूर अहमद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इन दोनों गेंदबाजों के नाम इस सीजन अब तक 20-20 विकेट हैं। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्ण ने 11 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं और इसी वजह से वह पहले स्थान पर बने हुए हैं।

अगर नूर की बात करें तो उन्होंने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं और 20 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है और दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम है, जिन्होंने 10 मुकाबले में 18 विकेट अपने नाम किए हैं। चौथे स्थान पर मुंबई के ट्रेंट बोल्ट हैं, जिनके नाम पर 12 मैचों में 18 विकेट है।
KKR vs CSK: कैसा है ऑरेंज कैप का हाल
अगर इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने की बात करें तो इसमें मुंबई के सूर्यकुमार यादव सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं। तो वहीं 509 रनों के साथ गुजरात के साई सुदर्शन दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 508 रन बनाए हैं।
Read More :
IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, गुजरात के तीन बल्लेबाजों ने बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'