IPL 2025 KKR Batter Bat Fail In Gauge Test: कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन बल्लेबाजों का बल्ला गेज टेस्ट में फेल हो गया।
IPL 2025 में 'बेईमानी' पर उतरी KKR? एक नहीं, पूरे तीन खिलाड़ियों के बल्ले टेस्ट में हुए फेल, फिर जो हुआ...

IPL 2025 KKR 3 Batter's Bat Fail In Gauge Test: आईपीएल 2025 (IPL 2025) धीरे-धीरे बीच में पहुंच रहा है। लगभग टूर्नामेंट के आधे लीग मैच खेले जा चुके हैं। सीजन का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में पंजाब ने जीत हासिल की। वहीं मुकाबले में केकेआर के तीन खिलाड़ियों के बल्ले अंपायर के जरिए किए गए गेज टेस्ट में फेल हो गए, जिससे सवाल उठने लगा कि क्या अब तक कोलकाता के बल्लेबाज बेईमानी से रन बना रहे थे? तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है और किसके-किससे बल्ले टेस्ट में फेल हुए।
तीन खिलाड़ियों के बल्ले में निकली खोट, फिर क्या हुआ (KKR)
सबसे पहले केकेआर के लिए ओपनिंग करने वाले सुनील नरेन के बल्ले में खोट निकली। इसके अलावा ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का बल्ला भी टेस्ट में फेल हुआ। बाकी एनरिक नॉर्किया का बल्ला का भी अंपायर का गेज टेस्ट पास नहीं कर सका। टेस्ट में फेल होने के बाद तीनों ही खिलाड़ियों को अपना-अपना बल्ला बदलना पड़ा।
कब-कब किन खिलाड़ियों का बल्ला टेस्ट में हुआ फेल (KKR)
चौथे अंपायर ने केकेआर की बैटिंग से पहले ओपनिंग पर उतरने वाले सुनील नरेन का बल्ला बाउंड्री लाइन के करीब चेक किया, गेज टेस्ट में फेल हो गया। गेज का हिस्सा नरेन के बल्ले के सबसे मोटे भाग को पार नहीं कर सका। फिर पारी के 11वें ओवर में कोलकाता के लिए बैटिंग पर उतरे आंद्रे रसेल के बल्ले को अंपायर साईदर्शन कुमार ने टेस्ट किया। रलेस का बल्ला टेस्ट में फेल हो गया। इसके बाद 15वें ओवर में एनरिक नॉर्किया का बल्ला अंपायर का गेज टेस्ट पास नहीं कर सका।
नियम के अनुसार बल्ले की माप
नियम के अनुसार बल्ले की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा मोटाई 6.7 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बाकी चौड़ाई 4 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बल्ले की लंबाई 96.4 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Read more: