IPL 2025, KKR Playing 11: वेंकटेश अय्यर कप्तान तो मिडिल ऑर्डर में दिखेगी रिंकू और रसेल की ताकत, ये होगी कोलकाता की प्लेइंग 11

IPL 2025, KKR Playing 11: आईपीएल 2024 में ट्रॉफी अपने नाम करने वाली Kolkata Knight Riders अब अगले सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये टीम एक बार फिर से टाईटल जीतने का दम रखती है और इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
KKR IPL 2025

IPL 2025, KKR Playing 11

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2025, KKR Playing 11: आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर तीसरी बार चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। आईपीएल 2025 का ऑक्शन पूरा हो चुका है और कोलकाता ने लगभग अपनी पुरानी टीम ही बना ली है। हालांकि, उन्हें इस बार पिछली बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ नहीं मिलेगा। ऐसे में श्रेयस के स्थान पर स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर कोलकाता की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में भी बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं।

KKR के IPL 2025 में वेंकटेश अय्यर होंगे कप्तान

कोलकाता ने ऑक्शन में श्रेयस के लिए दांव नहीं लगाया और ऐसे में 26.75 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस तरह वेंकटेश के लिए कोलकाता में नीलामी में 23.75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और वही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

इस टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे। तो वहीं नंबर 3 पर कप्तान वेंकटेश बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं। उनके अलावा चौथे स्थान पर युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और पांचवें स्थान पर रिंकू सिंह बैटिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

रिंकू के बाद नंबर 6 पर आंद्रे रसेल अपनी ताकत दिखाते हुए नजर आएंगे, जबकि सातवें नंबर पर रमनदीप सिंह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में बल्लेबाजी पर गौर करें तो ये टीम बेहद खतरनाक दिखाई दे रही है। तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और स्पेंसर जॉनसन नजर आने वाले हैं। तो वहीं आवश्यकता पड़ने पर वेंकटेश और रसेल भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा स्पिनर की भूमिका सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती निभाते हुए दिखाई देंगे।

कोलकाता की संभावित ग्यारह

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर (संभावित कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा।

 

READ MORE HERE :

ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11

ALL 10 Teams Full Squad after IPL 2025 Auction: नीलामी के बाद कैसा है सभी 10 टीमों का पूरा सक्वाड? एक आर्टिकल में देखें लिस्ट

List of All Unsold Players in IPL Auction 2025: आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2025 Auction: नीलामी में इन खिलाड़ियों के लिए टीमों ने खूब लुटाए पैसे, ये रही ऑक्शन में बिकने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

Latest Stories