IPL 2025 अपने चरम पर है। इस सीजन बचे हुए कुछ मैंचों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने एक नया नियम बनाया है, जिसपे सवाल उठने शुरू हो गए हैं। BCCI ने मौसम को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के आखिरी नौ लीग मैचों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय देने का नियम लागू कर दिया है। यह नियम बारिश को देखते हुए लिया गया है, जिसके कारण कोई भी मुकाबला रद्द न हो।

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने BCCI और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जिसके कारण BCCI को अब उन्हें सफाई देना पड़ रहा है।

IPL 2025: KKR ने उठाये BCCI पर सवाल

बारिश को लेकर BCCI के नए नियम से KKR खुश नही है। KKR के सीईओ वेंकी मैसूर का कहना है कि यह बदलाव पहले क्यों नहीं किया गया, जब उन्हें बारिश की वजह से प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा था। अगर यह बदलाव जरूरी था तो, आईपीएल दोबारा शुरू होते ही इस नियम को लागू करना चाहिए था। अगर यह पहले ही लागू हो जाता तो शायद KKR की टीम आज प्लेऑफ में होती।

IPL 2025: RCB और KKR का मुकाबला हुआ था रद्द

आईपीएल 2025 दोबारा 17 मई को शुरू हुआ। 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और KKR के बीच मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना था। हालांकि बारिश के कारण एक गेंद भी नहीं खेला गया। उस समय सिर्फ 60 मिनट का समय लागू था, अगर 120 मिनट का नियम उस समय ही लागू हो जाता, तो शायद 5 ओवर का मुकाबला दोनों के बीच खेला जाता।

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: बारिश के कारण प्लेऑफ से बाहर हुई KKR

बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स दे दिया गया। एक पॉइंट्स के साथ RCB तो सुरक्षित हो गई, किन्तु KKR का प्लेऑफ का सपना टूट गया। वह उसी दिन एलिमिनेट हो गई।

अब नए नियम के बारे में सुन KKR के सीईओ भड़क उठे हैं। उनका कहना है कि मैच शुरू होने से पहले ही मौसम के बारे में ज्ञात था, उस समय यह नियम लागू होता तो शायद आज उनके पास एक और मौका होता।

Read More: 24 मई को होगा नए टेस्ट कप्तान का ऐलान? गंभीर-अगरकर बताएंगे रोहित शर्मा के बाद कौन, शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह को मिलेगा मौका!