KKR vs CSK: कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ निकाला 'तुरुप का इक्का', 23.75 करोड़ वाले वेंकटेश अय्यर की जगह दिया मौका

IPL 2025 KKR vs CSK: आईपीएल 2025 का 57वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया।

iconPublished: 07 May 2025, 08:11 PM
iconUpdated: 07 May 2025, 08:12 PM

IPL 2025 KKR vs CSK Playing XI: आईपीएल 2025 का 57वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच (KKR vs CSK) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने टॉस जीतने के साथ प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए 23.75 रुपये की कीमत वाले वेंकटेश अय्यर को बाहर कर दिया। प्लेऑफ के करीब केकेआर ने तुरुप का इक्का बाहर निकाला है।

कोलकाता ने क्या किया बदलाव? (KKR vs CSK)

दरअसल चेन्नई के खिलाफ हो रहे मुकाबले के लिए कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को मौका दिया। मनीष को वेंकटेश अय्यर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। बता दें कि केकेआर ने मनीष पांडे को 75 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था।

मनीष पांडे को मिला दूसरा मौका

कोलकाता ने सीजन में दूसरी बार मनीष पांडे को मौका दिया। इससे पहले मनीष को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 मार्च को खेले गए मुकाबले में मौका दिया गया था। उस मैच में उन्होंने टीम के लिए 19 रनों की पारी खेली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई के खिलाफ मैच में मनीष पांडे कैसा प्रदर्शन करते हैं।

चेन्नई के खिलाफ मैच के लिए कोलकाता की प्लेइंग इलेवन (KKR vs CSK)

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट सब- हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे।

केकेआर के खिलाफ मैच के लिए चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट सब- शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा।

Read more:

Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, खुद जानकारी साझा कर तोड़ दिया फैंस का दिल

Follow Us Google News