Ajinkya Rahane Statement: कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 के 57वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को काफी हद तक खत्म कर दिया। अब टीम को अगले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं इस हार के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे बिल्कुल भी अच्छे मूड में नहीं दिखे। तो आइए जानते हैं कि रहाणे ने किसे हार का जिम्मेदार ठहराया।
हार के बाद क्या बोले Ajinkya Rahane?
मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "यह बहुत मुश्किल था।" बैटिंग को जिम्मेदार ठहराते हुए रहाणे ने कहा, "हम 10-15 रन कम थे, 185-195 अच्छा टोटल होता (इस पिच पर)। गेंदबाजों ने वाकई में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हारने वाली टीम होना मुश्किल है।"
30 रन के ओवर से पड़ा फर्क (Ajinkya Rahane)
बता दें कि केकेआर के लिए पारी का 11वां ओवर फेंकने आए वैभव अरोड़ा ने 30 रन खर्चे। इस ओवर से मोमेंटम चेन्नई की तरफ शिफ्ट हो गया था। इस ओवर को लेकर रहाणे ने कहा, "बिल्कुल। इस फॉर्मेट में ऐसा होना तय है। एक ओवर इधर-उधर होने के मोमेंटम चेंज हो सकता है।"
ब्रेविस और दुबे पर बोले Ajinkya Rahane
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "उन्होंने (ब्रेविस और दुबे) अपना चांस लिया और उसका फायदा मिला। सबकुछ बहादुर होने के बारे में है और वो बहुत बाहदुर थे। कोई शिकायत नहीं है, गेंदबाजों ने अपना बेस्ट दिया।"
अगले मैचों पर बोले रहाणे
आगे रहाणे ने अगले दोनों मैचों को लेकर कहा, "बिल्कुल आसान। दोनों ही जीतने की कोशिश करेंगे और फिर देखेंगे कि वहां से क्या होता है।"
Read more: