Ajinkya Rahane On Venkatesh Iyer: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है। वहीं टीम की तरह उपकप्तान वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के लिए भी सीजन काफी खराब रहा है। अय्यर को केकेआर ने सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, जिसे वह अपने परफॉर्मेंस से जस्टिफाई नहीं कर सके हैं। अब टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खराब फॉर्म वाले अय्यर पर चौंकाने वाला बयान दिया।
सीजन में Venkatesh Iyer का प्रदर्शन
18वें सीजन में अय्यर ने 10 मैचों की 7 पारियों में 20.28 की औसत से 142 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 60 रनों का रहा है। अय्यर ने 60 और 45 रनों की सिर्फ दो पारियां खेलीं। इसके अलावा बाकी वह फ्लॉप नजर आए। पिछली चार पारियों में अय्यर ने 28 रन बनाए।
Venkatesh Iyer पर क्या बोले कप्तान रहाणे?
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में बात करते हुए कहा, "सभी खिलाड़ी इस फेज से गुजरते हैं जहां वो अपना बेस्ट दे रहा है लेकिन परफॉर्मेंस नहीं हो रही है। वह क्वालिटी प्लेयर है। हम सब जानते हैं कि उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा किया है, टीम के लिए अच्छा किया है।"
रहाणे ने आगे कहा, "मैनेजमेंट और लीडरशिप ग्रुप के नजरिए से यह महत्वपूर्ण है कि हम उनका समर्थन करें। वह मेहनत कर रहा है। लोग अक्सर नतीजों के बारे में देखते हैं। लेकिन सभी खिलाड़ी जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वह वाकई में जरूरी हैं। अपने नजरिए से, हम पूरी तरह से वेंकटेश अय्यर को बैक कर रहे हैं। वह सिर्फ एक पारी दूर हैं। आप अगले चार मैचों में उनसे एक अच्छी पारी देख सकते हैं।"
टीम का खराब प्रदर्शन
गौरतलब है कि केकेआर ने 10 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 4 में जीत मिली है। टीम ने 5 मुकाबले खेले और 1 बारिश के कारण बेनतीजा रहा। टीम 9 पॉइंट्स के साथ टेबल में 7वें पायदान पर है।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।