Table of Contents
Rishabh Pant in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का सफर जबरदस्त रहा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) को फिलहाल रोक दिया गया है। 9 मई को आईपीएल के इस सीजन के रद्द किए जाने तक 58 मैचों का रोमांच खत्म हो चुका है। इस मेगा टी20 लीग के इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी। जिसमें कुछ बहुत ही सस्ते अनकैप्ड खिलाडियों ने भी जबरदस्त जलवा दिखाया।
IPL 2025 में ऋषभ पंत के लिए रहा है मुश्किल सफर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जहां एक तरफ कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खास प्रभावित किया लेकिन वहीं कुछ करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खास निराश किया। इन खिलाड़ियों में एक नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। जिनके खराब प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने इस सीजन अपने खेल से फैंस को पूरी तरह से निराश किया और वो जिस अंदाज में खेले हैं एक तरह से उनके ऊपर फ्रेंचाइजी ने जो पैसा लुटाया वो पूरी तरह से बेकार रहा।
पंत ने IPL 2025 में 11 मैचों में बनाए सिर्फ 128 रन
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने बड़ा दांव लगाया। जहां लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें 27 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ रकम देकर अपने पाले में किया। इसके बाद ऋषभ पंत को लखनऊ ने आईपीएल (IPL 2025) के इस सीजन में अपनी टीम की कप्तानी भी सौंपी। लेकिन पंत ना तो कप्तान के तौर पर और ना बल्लेबाज के तौर पर सफल रहे। ऋषभ पंत ने 11 मैच की 10 पारियों में 12 के करीब की औसत से सिर्फ 128 रन बनाए। उनके इस हैरान करने वाले प्रदर्शन के बाद उन्हें अगले सीजन खरीददार मिलना भी मुश्किल है।
पंत के लिए अगले साल बड़ा दांव लगना है मुश्किल
ऋषभ पंत के इस प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका उन्हें अगले सीजन रिलीज कर सकते हैं। इसके बाद पंत के लिए इस प्रदर्शन को देखते हुए तो काफी मुश्किल है कि उन्हें बड़ा दांव हाथ लगे। ऐसे में इस सीजन करोड़ों में खेलने वाले पंत को अगले साल निराशा हाथ लग सकती है।
Also Read- IPL 2025: दोबारा नहीं खेला जाएगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच, ऐसे होगा विजेता का फैसला