रजत पाटीदार हैं चोटिल, केकेआर के खिलाफ विराट कोहली नही ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान

Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले गए हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट पर संकट आया क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी हद तक बढ़ गया था। इसकी वजह से पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा था।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 13 May 2025, 04:51 PM
iconUpdated: 13 May 2025, 11:34 PM

Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले गए हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट पर संकट आया क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी हद तक बढ़ गए थे। इसकी वजह से पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था और अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत हो रही है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल का फिर से शेड्यूल जारी किया है। इसकी शुरुआत 17 मई से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से होगी। हालांकि, इस मैच से पहले बेंगलुरु को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कप्तान रजत पाटीदार चोटिल हो गए हैं।

पाटीदार की चोट थोड़ी गंभीर बताई जा रही है और ऐसे में उनकी जगह कोई और लखनऊ के खिलाफ बेंगलुरु की कप्तानी करने वाला है लेकिन विराट कोहली को कप्तानी नहीं दी जाएगी।

विराट कोहली नहीं होंगे पाटीदार की जगह कप्तान

दरअसल, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के दौरान पाटीदार को चोट लगी थी, तो उस समय कोहली ने टीम की कप्तानी संभाली थी। ऐसे में अब एक जानकारी सामने आई है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि अगर पाटीदार लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए फिट नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा(Jitesh Sharma) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

Jitesh Sharma ने किया खुलासा

आरसीबी के खिलाड़ी इस समय बेंगलुरु में मौजूद हैं और हाल ही में टीम ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जितेश शर्मा(Jitesh Sharma) ने बड़ा खुलासा किया है।

जितेश(Jitesh Sharma) ने कहा, "मुझे लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम ने कप्तान बनाने का फैसला किया था। ये मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए भी बहुत बड़े सम्मान की बात है। मैं यही सोच रहा था कि टीम का क्या कॉम्बिनेशन हो सकता है क्योंकि रजत और देवदत्त पडिक्कल दोनों ही अब उपलब्ध नहीं थे। मैंने इसके लिए सभी खिलाड़ियों और गेंदबाजों से बात भी की और मुझे बहुत मजा आया।"

बेंगलुरु का शानदार प्रदर्शन

बेंगलुरु ने इस सीजन अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है। उन्होंने 11 में से 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। अगर ये टीम अगले 3 में से एक मुकाबला अपने नाम कर लेती है, तो उनका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा।

Read More :

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब ये 3 खिलाड़ी भी गौतम गंभीर की कोचिंग में ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

3 कारण क्यों प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ मिलना चाहिए मौका, गेंद से बरपा सकते हैं कहर

विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे थे ये 3 खिलाड़ी, संन्यास के बाद अब टीम इंडिया में इन्हें मौका मिलना तय

Follow Us Google News