IPL 2025: एलिमिनेटर और क्वालिफायर मुकाबले में बारिश हुई तो इस तरह निकलेगा नतीजा, ये टीम होगी विजेता

इस वक्त आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 28 Apr 2025, 06:36 PM

इस वक्त आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अभी तक कोई भी टीम इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है, ना ही ऑफिशियल रूप से किसी ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है, लेकिन फिर भी तस्वीरे स्पष्ट है कि कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। मई महीने में होने वाले इस टूर्नामेंट में हमेशा बारिश का खतरा रहता है।

अभी तक आईपीएल 2025 का कई मुकाबला बारिश के प्रकोप के कारण रद्द भी किया जा चुका हैं। यही वजह है कि क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले को लेकर भी अब फैंस यह सोचने लगे हैं कि अगर यहां बारिश हुई तो मैच का नतीजा कैसे निकल पाएगा।

IPL 2025: इलिमेनटर और क्वालीफायर में बारिश हुई तो क्या होगा

IPL 2025

अगर लीग स्टेज के दौरान किसी कारणवश मुकाबला रद्द होते हैं तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलता है, लेकिन प्लेऑफ के मुकाबले रद्द होते हैं तो पहले बोर्ड रिजर्व डे के दिन मैच को आयोजित करने की कोशिश करती है। अगर इस दिन भी बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर बीसीसीआई इस मुकाबले में भाग लेने वाली टॉप टीम को आगे के लिए क्वालीफाई कर देगी।

ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में आगे रहने वाली टीम को यहां फायदा मिल सकता है। अभी तक खेले गए आईपीएल के 18 सीजन (IPL 2025) में पिछले 17 सीजन में कभी भी आईपीएल चैंपियन को इस नियम के तहत ट्रॉफी नहीं मिली है। 2023 के आईपीएल में मात्र फाइनल मुकाबले में डीएल मेथड के नियम के साथ रिजर्व डे का इस्तेमाल किया गया था।

इस दिन शुरू होगा प्लेऑफ राउंड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आधा से ज्यादा मुकाबला खेला जा चुका है, जहां बहुत ही तेजी से सभी टीमे प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, पर केवल चार टीमें ही ही अपनी पोजीशन पक्की कर पाएगी। आपको बता दे कि इस एडिशन का पहला क्वालीफायर 19 मई को खेला जाएगा।

वहीं 20 मई को पहला एलिमिनेटर होगा. उसके बाद दूसरा क्वालीफायर 22 मई को और 25 मई को कोलकाता के इडेन गार्डन में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। अभी तक देखा जाए गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉप 4 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। हालांकि पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स भी नंबर चार की पोजीशन के लिए कडी़ टक्कर दे रही है जिस कारण अभी कुछ भी कहना स्पष्ट नहीं है।

Read Also: IPL 2025, DC Playing 11 vs KKR: नायर और डु प्लेसिस होंगे बाहर! बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद दिल्ली की टीम में होंगे कई बदलाव

Follow Us Google News