Royal Challengers Bangaluru Top-2 Scenario: वर्ल्ड क्रिकेट के हॉट फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब अपने पूरे शबाब पर है। जहां प्लेऑफ की टक्कर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस मेगा इवेंट के प्लेऑफ की जंग 29 मई से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए टॉप-4 टीमें को फिक्स हो चुकी है। लेकिन इस वक्त इन चारों टीमों में टॉप-2 में बने रहने की जंग काफी दिलचस्प मोड़ पर खड़ी है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangaluru) की टीम भी रेस में नजर आ रही है।

Royal Challengers Bangaluru के टॉप-2 का पूरा सिनारियो

आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangaluru) के खिताब जीतने का बेसब्री से इंतजार है। जिसमें आरसीबी के प्रदर्शन के बाद तो उम्मीदें भी जगी हैं। लेकिन आरसीबी को जिस तरह से अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद अब उनके लिए टॉप-2 की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। इस हार के बाद आरसीबी की टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर भी खिसक गई। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं यहां से आरसीबी के लिए टॉप-2 में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा। चलिए जानते हैं पूरा सिनेरियो।

आरसीबी को आखिरी मैच में जीत से होगा फायदा

आरसीबी के इस सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangaluru) की टीम 13 मैच में 17 अंक के साथ तीसरे पर है। यहां अब उन्हें अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपरजायंट्स से खेलना है। इस मैच में आरसीबी को उनकी जीत तो उन्हें टॉप-2 में पहुंचा सकती है। लेकिन इस जीत से ही बात नहीं बनेगी।

आखिरी मैच हारने पर पंजाब किंग्स की बड़ी हार और मुंबई की हार से पहुंच सकती है टॉप-2 में

आरसीबी को टॉप-2 में पहुंचने के लिए या तो अपने मैच में जीत के साथ ही पंजाब किंग्स से बेहतर नेट रनरेट बनाने की कोशिश करनी होगी। जिससे कि पंजाब किंग्स की आखिरी मैच में जीत से उन्हें कोई नुकसान ना हो और दोनों ही टीमों के 19-19 बराबर अंकों के बावजूद वो पहुंच सके। लेकिन वहीं आरसीबी (Royal Challengers Bangaluru) भी हारती है तो उन्हें आखिरी मैचों में पंजाब किंग्स के साथ ही मुंबई इंडियंस की भी जीत की कामना करनी होगी। साथ ही आरसीबी के लिए पंजाब किंग्स की बड़ी हार जरूरी है। जिससे वो अपना अंतिम मैच हारकर भी टॉप-2 में पहुंच सकती है।

Also Read: IPL 2025: प्लेऑफ से ठीक पहले RCB के फैंस को मिली गुड न्यूज, ये स्टार खिलाड़ी फिर से हुआ अपनी टीम में शामिल