Table of Contents
Punjab Kings Top-2 Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की टॉप-4 टीमों का नाम फाइनल हो चुका है। इस सीजन कुछ ही लीग मैच बाकी है। जिसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से शुरू होने जा रहे हैं। प्लेऑफ की टीमों के बीच इस वक्त टॉप-2 में बने रहने की लड़ाई चल रही है। जिसके लिए चारों ही टीमें दावेदारी पेश कर रही हैं। जिसमें इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन कर रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम भी शामिल है।
Punjab Kings के टॉप-2 का पूरा सिनारियो
आईपीएल के इस सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 11 साल बाद प्लेऑफ में प्रवेश किया है। इस टीम को अय्यर अपनी कप्तानी में प्लेऑफ की राह पर तो ले आए हैं। लेकिन उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार ने टॉप-2 में बने रहने की स्थिति पर सवाल खड़ा कर दिया है। पंजाब किंग्स को शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने टीम को बड़ा झटका दिया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं आखिर कैसे अब यहां से पंजाब किंग्स टॉप-2 में कर सकती है फिनिश, जानें पूरा सिनारियो।
आखिरी मैच जीतकर पंजाब किंग्स कर लेगी टॉप-2 में प्रवेश
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के इस वक्त 13 मैचों में 17 अंक है। वो इस वक्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। यहां से पंजाब किंग्स के लिए अपना एक ही मैच बाकी है। उन्हें मुंबई इंडियंस से सामना करना है। इस मैच में उनकी जीत उन्हें आसानी से टॉप-2 में प्रवेश करवा देगी। लेकिन यहां उन्हें मुंबई इंडियंस से हार मिली तो पंजाब किंग्स के लिए टॉप-2 की राह मुश्किल हो सकती है। फिर तो उन्हें बाकी मैचों के रिजल्ट पर भी डिपेंड रहना होगा।
पंजाब की हार के बाद उन्हें मुंबई और आरसीबी की हार से मिलेगा टिकट
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए ऐसे में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की हार बहुत जरूरी बन जाएगी। अगर ये दोनों ही टीमें अपना आखिरी मैच गंवाती है। तो पंजाब किंग्स बेहतर नेट रनरेट के आधार पर पहले दो स्पॉट में जगह बना सकती है। नहीं तो उनका यहां काम मुश्किल हो जाएगा और मुंबई इंडियंस या पंजाब किंग्स टॉप-2 में बाजी मार लेगी। तो वहीं गुजरात टाइटंस तो 18 पॉइंट्स के साथ पंजाब किंग्स से बेहतर ही है। ऐसे में पंजाब किंग्स को कम से कम जीत या फिर मुंबई-आरसीबी की हार ही पहले दो स्थानों में क्वालीफाई करवा सकती है।