Gujarat Titans Top-2 Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां लगातार आगे की तरफ अग्रसर है। जहां अब धीरे-धीरे रोमांच अपने प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है। इस मेगा इवेंट के प्लेऑफ का रोमांच 29 मई से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। लेकिन टेबल में टॉप पर चल रही इस टीम ने अब तक टॉप-2 का टिकट कंफर्म नहीं कर सकी है।
Gujarat Titans के टॉप-2 का पूरा सिनारियो
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)जबरदस्त फॉर्म में दिखी है। लेकिन इस टीम के लिए पिछले मैच की हार ने टेंशन बढ़ा दी है। शुभमन गिल की सेना इस वक्त 13 मैच में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर पहले पायदान पर है। लेकिन पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ हार ने उनके लिए यहां टॉप-2 की रेस में बने रहने पर थोड़ा का सस्पेंस बना दिया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं आखिर यहां से गुजरात टाइटंस की टीम कैसे टॉप-2 में कर सकती है प्रवेश। जानें पूरा सिनारियो।
गुजरात टाइटंस अपनी जीत से कर लेगी टॉप-2 में आसानी से प्रवेश
आईपीएल के इस सीजन के लीग राउंड के कुछ ही मैच बाकी है। जिसमें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपना एक मैच चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है। चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाले इस मैच में गुजरात टाइटंस को जीत हर हाल में जरूरी है। जिससे वो 20 अंक जुटा लेगी और आसानी से नंबर-1 पर फिनिश करेगी। लेकिन अगर गुजरात टाइटंस की चेन्नई सुपर किंग्स से हार होती है तो उनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
गुजरात के हारने पर उन्हें RCB या PBKS के हारने की करनी होगी दुआ
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अगर 18 अंक पर फिनिश करती है। तो उन्हें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के उनके दोनों ही मैचों में हार से गुजरात का फायदा होगा। या फिर कम से कम पंजाब किंग्स हार जाए या आरसीबी हार जाए तो गुजरात को टॉप-2 का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में टॉप-3 टीमों के परिणाम पर गुजरात टाइटंस काफी हद तक निर्भर होगी।