IPL 2025 Race to Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां एक बार फिर से अपनी रफ्तार पर चल पड़ा है। इस मेगा टी20 लीग का सफर बीच में थम गया था, जिसके बाद अब मैचों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्लेऑफ की रेस दिलचस्प मोड़ पर खड़ी है। जहां एक तरफ तो रविवार को एक साथ ही तीन टीमों ने प्लेऑफ में आसानी से कदम रख दिया। तो वहीं अब एक स्थान के लिए टक्कर बाकी है।

IPL 2025: जानें कैसे होता है प्लेऑफ की टीमों का फैसला

आईपीएल (IPL 2025) के इस सीजन में प्लेऑफ की दिलचस्प रेस के बीच चौथी टीम का फैसला होना बाकी है। जिसके लिए अब सीधे तौर पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर है। दोनों ही टीमें इस चौथे स्थान के लिए अपना पूरा जोर लगाने के लिए तैयार है। 29 मई से प्लेऑफ की जंग शुरू होने जा रही है। जिसके लिए चौथी टीम का फैसला जल्द ही हो जाएगा। ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में प्लेऑफ के लिए एक खास नियम आपको बताने जा रहे हैं।

2 टीमों के बराबर अंक रहने पर किस टीम को मिलता है प्लेऑफ का टिकट

प्लेऑफ की रेस में इस बात को आप जानते ही हैं कि जिस टीम के सबसे ज्यादा पॉइंट्स होते हैं वो टीम सबसे आगे रहती है और प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालीफाई करती है। पॉइंट्स के हिसाब से अगर कोई 2 टीमें बराबर अंक हासिल करती है तो प्लेऑफ की टीम का फैसला कैसे होता है। ये जानना बहुत ही जरूरी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल में ( IPL 2025) कैसे बराबर अंक होने पर कैसे होता है प्लेऑफ की टीम का फैसला?

बेहतर नेट रनरेट वाली टीम को मिल जाता है प्लेऑफ का क्वालीफिकेशन

आईपीएल में प्लेऑफ की टीमों का फैसला बराबर अंक होने पर कैसे होता है। अगर पॉइंट्स की बात करें तो आईपीएल में एक टीम को मैच जीतने पर 2 अंक दिए जाते हैं। किसी मैच के कोई नतीजा ना निकलने पर 1-1 अंक दिया जाता है। ऐसे में अगर किन्ही 2 टीमों के अंक बराबर रहते हैं तो यहां पर नेट रनरेट में बेहतर स्थिति वाली टीम को क्वालीफिकेशन मिल जाता है। यानी अच्छी नेट रनरेट वाली टीम को प्लेऑफ का टिकट मिल जाता है।

Also Read- IPL 2025: SRH की LSG के खिलाफ जीत के 3 बड़े नायक, इनके बिना नहीं थी जीत संभव