Gujarat Titans Qualifier 1 Scenario: आईपीएल के 18वें सीजन में हर दिन करे साथ रोमांच में इजाफा होता जा रहा है। जहां अब लीग राउंड खत्म होने वाला है और प्लेऑफ राउंड शुरू होने जा रहा है। इस सीजन अब तक धमाकेदार अंदाज में खेल रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। लेकिन उनके नंबर-1 की जगह को थोड़ा खतरा मंडराने लगा है। आईपीएल के इस सीजन का पहला क्वालीफायर मैच 29 मई को होने जा रहा है। जिसके लिए गुजरात की टीम बनी हुई है।

Gujarat Titans कैसे खेल सकती है क्वालीफायर-1 मैच

आईपीएल के इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपने आखिरी लीग में चेन्नई सुपर किंग्स से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका दिया है। जहां उन्हें अब 14 मैच में 18 अंकों से ही संतोष करना पड़ेगा। गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स से हुई हार से नेट रनरेट का भी नुकसान हुआ है। फिलहाल गुजरात की टीम नंबर-1 पर तो है। लेकिन चलिए जानते हैं क्या वो क्वालीफायर-1 मैच में खेल पाएगी और अगर खेलेगी तो कैसे, जानें पूरा समीकरण।

पंजाब किंग्स की हार से गुजरात ले सकती है राहत की सांस

शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम इस वक्त पहले स्थान पर है। उनके 14 मैच में 18 अंक जरूर हैं। लेकिन अब उन्हें बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। गुजरात टाइटंस के लिए यहां से आगे बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच का परिणाम काफी नुकसान पहुंचा सकता है। जहां मुंबई जीता तो भी उनके 18 अंक हो जाएंगे और वो गुजरात से आगे बढ़ जाएंगे। तो वहीं पंजाब किंग्स जीती तो वो भी 19 अंक के साथ गुजरात से आगे हो जाएगी।

पंजाब के बाद आरसीबी की हार से गुजरात को होगा फायदा

इसके बाद इस मैच के परिणाम के अलावा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) चाहेगी कि कम से कम आरसीबी अपना अंतिम मैच लखनऊ सुपरजायंट्स से ना जीते। अगर वहां आरसीबी जीतती है तो उनके 19 अंक हो जाएंगे। तो वो गुजरात से आगे हो जाएंगे। ऐसे में कम से कम आरसीबी हारे और उधर अगर पंजाब किंग्स भी हार जाती है। तो गुजरात टाइटंस की टीम मुंबई इंडियंस के साथ 18-18 अंकों से बराबर रहेगी और दोनों टीमें क्वालीफायर-1 में खेल सकती है।

Also Read- CSK से इन खिलाड़ियों का रिलीज होना तय, एमएस धोनी पर लटकी!