IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है और इस वजह से उन्होंने सभी को निराश किया है। पिछले सीजन की उप विजेता रही हैदराबाद ने इस साल निराश किया है और वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। दिल्ली के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा और इसकी वजह से वे प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं।
हालांकि, भले ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है लेकिन उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिससे सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान 300 अनाथ बच्चों को मैच दिखाया। इसके अलावा टीम ने उन्हें खाना भी खिलाया है और उनका ये दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IPL 2025: हैदराबाद ने जीता दिल
दरअसल, दिल्ली के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी के साथ अब हैदराबाद इस सीजन की तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। हालांकि, उन्होंने 300 अनाथ बच्चों को खाना खिलाकर सभी का दिल जीत लिया है। बता दें कि इसका वीडियो भी टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।
SRH management has invited 300 Orphanage Kids & provided them food during the Delhi Capitals match. 🧡
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2025
- SRH is winning the heart of everyone...!!! pic.twitter.com/pvNZRB1XKP
बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला
अगर दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले की बात करें तो इसमें मैच से पहले ही बारिश की संभावना जताई गई थी। ऐसे में बारिश ने मुकाबले में खलल डाला और दूसरी पारी नहीं हो सकी। इस मैच ऑरेंज आर्मी की जीत लगभग पक्की दिखाई दे रही थी क्योंकि उन्होंने डीसी को 133 रनों पर रोक दिया था।
ऐसे में अगर हैदराबाद की टीम ये मुकाबला अपने नाम करती, तो वे प्लेऑफ की रेस में बने रहते। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और बारिश ने कमिंस एंड कंपनी की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

IPL 2025: हैदराबाद का निराशाजनक प्रदर्शन
टीम ने इस सीजन खराब खेल दिखाया है और इसी वजह से वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं। हैदराबाद ने इस सीजन अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 3 मैचों में जीत दर्ज की है और एक मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है। इसी के साथ ये टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
Read More:
क्या वर्ल्ड कप 2027 में भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा? कोच गौतम गंभीर ने बता दी पूरी सच्चाई!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।