Hardik Pandya Team Reached Playoffs 3 Times And 4 Seasons: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। मुंबई ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 59 रनों से जीत दर्ज की, जिसके साथ टीम ने क्वालीफाई किया। अब हार्दिक पांड्या ऐसे कप्तान बन गए, जिनकी टीमों ने पिछले 4 में से 3 सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इसमें एक बार टीम चैंपियन भी बनी।
4 में 3 सीजन प्लेऑफ में पहुंची Hardik Pandya की टीम
बता दें कि 2022 के सीजन में आईपीएल डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को खरीदकर अपना कप्तान बनाया था। हार्दिक की कप्तानी में टीम ने पहले ही सीजन (IPL 2022) में टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया था। फिर 2023 के सीजन में गुजरात की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया और रनरअप बनी।
इसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए किया कमाल (Hardik Pandya)
हार्दिक 2024 के आईपीएल में ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में शामिल हुए। बात सिर्फ टीम में शामिल होने तक सीमित नहीं रही, बल्कि एमआई ने उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी। हालांकि 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई को अपनी कप्तानी में प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सके। लेकिन 2025 में उन्होंने यह कमाल किया। इस तरह हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीमों ने पिछले 4 में से 3 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई, जिसमें एक बार खिताब भी जीता।
मुंबई का शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 के सीजन में मुंबई की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने शुरुआती 5 लीग मैचों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की। यहां से लगने लगा कि टीम पिछले सीजन की तरह इस बार भी प्लेऑफ में जगह हासिल नहीं कर पाएगी। लेकिन फिर मुंबई ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। इसके बाद टीम ने एक मैच गंवाया और दिल्ली के खिलाफ खेले गए अगले मुकाबले में जीत हासिल कर जगह अपने नाम कर ली।
Read more: