GT Playoffs And Eliminator Record: एलिमिनेटर और प्लेऑफ में कैसा है गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड, एक क्लिक में जानें

IPL 2025 GT Playoffs And Eliminator Record: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इससे पहले आइए जानते हैं के एलिमिनेटर और प्लेऑफ में गुजरात का रिकॉर्ड कैसा है।

iconPublished: 29 May 2025, 07:18 PM

IPL 2025 GT Playoffs And Eliminator Record: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 30 मई, शुक्रवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम क्लीफायर-2 में जगह पक्की करेगी और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। तो आइए मुकाबले से पहले जानते हैं कि एक ट्रॉफी जीत चुकी गुजरात टाइटंस का एलिमिनेटर मुकाबले और प्लेऑफ स्टेज में रिकॉर्ड कैसा रहा है।

एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड (GT)

तो आपको बता दें कि 2022 से सीजन में आईपीएल डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक एक भी एलिमिनेटर मुकाबला नहीं खेला है। यह पहला मौका होगा कि जब गुजरात की एलिमिनेटर मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं विरोधी टीम मुंबई इंडियंस 4 एलिमिनेटर मैच खेल चुकी है। ऐसे में गुजरात के लिए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड (GT)

गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ स्टेज में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 में जीत दर्ज की है और बाकी 2 में हार का सामना किया है। टीम दो बार फाइनल में पहुंची, जिसमें एक बार खिताब जीता और एक बार रनरअप रही। अब 18वें सीजन के प्लेऑफ में गुजरात का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा।

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन

गौरतलब है कि गुजरात ने प्लेऑफ स्टेज में कुल 14 लीग मैच खेले, जिसमें 9 में जीत दर्ज की और 5 में हार का सामना किया। टीम ने कुल 18 पॉइंट्स हासिल किए। टीम टेबल में तीसरे पायदान पर रही। बताते चलें कि गुजरात ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ सीजन की शुरुआत की थी। इसके बाद टीम ने लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की।

इसके बाद 1 मैच गंवाया और अगले 2 मैचों में जीत अपने नाम की। फिर टीम ने 1 मैच में हार झेली और फिर अगले 3 मैचों में जीत दर्ज की। फिर टीम को अगले और आखिरी 2 लीग मैच में हार झेलनी पड़ी।

Read more:

Prithvi Shaw के साथ हुई बड़ी साजिश? LSG में होने वाले थे शामिल... हेड कोच के यू-टर्न से बिगड़ गया पूरा खेल! जानिए क्या है मामला

Follow Us Google News