GT vs MI: मुंबई ने गुजरात का किया काम तमाम, एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज कर क्वालीफायर 2 में बनाई जगह

GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला चंडीगढ़ में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने 20 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ मुंबई ने दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे और इसके जवाब में गुजरात की टीम 208 रन ही बना सकी और मुकाबला 20 रनों से हार गई।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 30 May 2025, 11:41 PM
iconUpdated: 31 May 2025, 12:00 AM

GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला चंडीगढ़ में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने 20 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ मुंबई ने दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे और इसके जवाब में गुजरात की टीम 208 रन ही बना सकी और मुकाबला 20 रनों से हार गई।

इस मैच में हार के साथ ही गुजरात की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है और मुंबई अब पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में खेलती हुई दिखाई देगी। इस मुकाबले में एक समय पर गुजरात की टीम भी जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ उनका इस सीजन अब सफर समाप्त हो गया है।

GT vs MI: मुंबई इंडियंस की शानदार बल्लेबाजी

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद मुंबई के बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित किया और पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 228 रन जड़ दिए। मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की।

जॉनी बेयरस्टो ने इस मुकाबले में 22 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 81 रन बनाए और उनकी पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा ने 25 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली। इसी के साथ मुंबई ने 228 रनों का विशाल स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर खड़ा कर दिया।

GT vs Mi
GT vs Mi

GT vs MI: मुंबई की 20 रनों से जीत

मुंबई के बाद गुजरात (GT vs Mi) ने भी इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 208 रन बना लिए। जीटी के लिए साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 80 रन बनाए लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 24 बॉल पर 48 रनों की पारी खेली।

एमआई के लिए जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 27 रन खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ मुंबई ने मुकाबले में 20 रनों से जीत हासिल की और अब दूसरे क्वालीफायर में खेलती हुई दिखाई देगी।

Read More : यशस्वी जायसवाल के सिर से नही उतरा अब तक आईपीएल का भूत इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेला ऐसा शॉट, देख पकड़ लेंगे माथा, Video

Follow Us Google News