GT vs LSG: गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने टेबल टॉपर को हराया। बता दें प्लेऑफ के लिए 4 टीमें पहले ही फाइनल हो चुकी हैं और ऐसे में इस मैच का अंक तालिका पर कोई अधिक असर नहीं पड़ने वाला था। गुजरात इस समय पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है। तो वहीं लखनऊ भी सातवें नंबर पर ही है।

लखनऊ के लिए इस मुकाबले में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार खेल दिखाया है। यही कारण है कि लखनऊ की टीम ने मुकाबले में जीत हासिल की। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मैच में लखनऊ के लिए कौन 3 खिलाड़ी जीत के हीरो रहे हैं।

GT Vs LSG
GT Vs LSG

GT vs LSG: गुजरात के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ की जीत के 3 हीरो

1. मिशेल मार्श(GT vs LSG)

मिशेल मार्श ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक लगाया। मार्श ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 8 छक्के निकले। इस शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऐसे में उन्होंने अपनी टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई।

2. विलियम ओरूक

लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज और अपना आईपीएल का दूसरा मैच खेल रहे विलियम ओरूक ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने गेंद के साथ अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया और इसी वजह से टीम को जीत मिली। तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 27 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। इसी वजह से गुजरात की टीम 202 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।

3. निकोलस पूरन (GT vs LSG)

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस मुकाबले में भी बेहतरीन खेल दिखाया और 27 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली। पूरन ने पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के निकले। ऐसे में उनकी पारी की बदौलत लखनऊ की टीम ने 235 रन बनाए और अंत में 33 रनों से जीत हासिल की

Read More: IPL 2025 Points Table: हार के बाद भी गुजरात की बादशाहत बरकरार, हार के बाद लखनऊ के किया बड़ा फेरबदल