IPL 2025 में शतक लगाते ही मिचेल मार्श ने बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', जानकर आपके मुंह से भी निकलेगा 'वाह'

GT vs LSG: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मिचेल मार्श(Mitchell Marsh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इतिहास रच एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 22 May 2025, 10:38 PM
iconUpdated: 22 May 2025, 10:43 PM

GT vs LSG: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मिचेल मार्श(Mitchell Marsh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इतिहास रच एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने मात्र 56 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक बनाया है। अब वह अपने बड़े भाई शॉन मार्श के साथ मिलकर आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भाई-भाई की जोड़ी बन गए। इस तरह मिचेल मार्श के शतक ने 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' कायम किया।

आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भाई-भाई की बनी जोड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कई भाई-भाई की जोड़ियां खेल चुकी हैं, लेकिन अब सिर्फ मार्श ब्रदर्स की जोड़ी ही शतक बना पाई है। आईपीएल 2008 में मिचेल मार्श के भाई शॉन मार्श ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 69 गेंदों में 115 रन की शतकीय पारी खेली थी। अब कई सालों के बाद मिचेल मार्श ने आईपीएल में शतक लगाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया है।

Mitchell Marsh And Shaun Marsh
Mitchell Marsh And Shaun Marsh

इस सीजन पहला विदेशी शतक(Mitchell Marsh)

आईपीएल 2025 में अब तक किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया था, जिसके कारण मिचेल मार्श ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने। मार्श ने इस सीजन अपना पहला शतक पूरा किया है। इस शतक के साथ वह आईपीएल में शतक लगाने वाले 11वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन 500 रन का आकड़ां भी पार कर लिए है।

GT vs LSG: धीमी गति से अर्धशतक

लखनऊ की तरफ से ओपनिंग करने उतरे मिचेल मार्श(Mitchell Marsh) ने शुरूआती पारी धीमी रखी और 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा होते ही मार्श अपने आक्रामक अंदाज में आ गए। उन्होंने 12वें ओवर में राशिद खान की गेंदों पर 6, 4, 6, 4 और 4 लगाकर शानदार लक्ष्य बनाया।

उन्होंने 64 गेंदों में 117 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के साथ लखनऊ ने 2 विकेट गवांते हुए गुजरात टाइटंस को 236 का लक्ष्य दिया है।

Read More: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 में कैसे मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी? लगातार 4 मैच जीतने के बाद भी हुई प्लेऑफ से बाहर

Follow Us Google News