IPL 2025 GT vs LSG 64th Match Highlights: आईपीएल 2025 का 64वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच (GT vs LSG) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में लखनऊ ने 33 रनों से जीत दर्ज करके गुजरात के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर दी है। घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद गुजरात पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर खिसक सकती है, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए दो मैच जीतने की जरूरत होगी।

लगातार 4 हार के बाद लखनऊ को मिली जीत (GT vs LSG)

एलिमिनेट हो चुकी लखनऊ के लिए यह लगातार चार हार के बाद पहली जीत रही। लखनऊ ने पिछले चार मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना किया।

मिचेल मार्श के शतक ने लखनऊ के लिए किया कमाल (GT vs LSG)

मुकाबले में लखनऊ पहले बैटिंग करने उतरी। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे मिचेल मार्श ने शानदार शतकीय पारी खेली। मार्श ने 64 गेंदों में 10 चौके 8 छक्कों की मदद से 117 रन स्कोर किए। यह आईपीएल में मार्श का पहला शतक रहा। इस शतक के साथ मार्श ब्रदर्स की जोड़ी पहली ऐसी जोड़ी बन गई, जिसने आईपीएल में शतक लगाया। मिचेल मार्श के बड़े भाई शॉन मार्श ने 2008 के आईपीएल में शतक जड़ा था।

मुकाबले का हाल

मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ के 20 ओवर में 235/2 रनों का विशाल टोटल बोर्ड पर लगा दिया। इस दौरान टीम के लिए मिचेल मार्श ने शतकीय और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय पारी खेली।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी गुजरात 20 ओवर में 202/9 रन ही बना सकी। टीम के लिए नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे शाहरुख खान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन स्कोर किए। इसके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक के आंकड़े को नहीं छू सका। वहीं इस दौरान लखनऊ के लिए विलियम ओ रूर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

Read more:

IPL 2025 में धमाल मचाकर घर पहुंचे वैभव सूर्यवंशी का हुआ 'विराट' स्वागत, वीडियो वायरल