GT Playing 11 vs DC: आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ में वापस लौट चूका है। इस सीजन का 60वां मुकाबला रविवार शाम गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ के रेस में लगातार बनी हुई है। ऐसे में आइएं जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन क्या होगी।

GT Playing 11 vs DC: ओपनिंग करने उतरेगी गिल और सुदर्शन की जोड़ी

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी एक बार फिर मैदान में ओपनिंग करने उतर सकती है। शुभमन गिल अच्छी कप्तानी के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत पर जीत दिलाएं जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साई सुदर्शन इस सीजन 500+ रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है। दोनों की जोड़ी जीतने के लिए पहाड़ खड़ा कर सकती है।

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज और ऑलराउंडर का दिखेगा जलवा

मिडिल आर्डर में जोस बटलर और शाहरुख खान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे। जहां जोस बटलर का राजस्थान के खिलाफ आक्रामक रूप देखने को मिला था, वहीं शाहरुख खान की बल्लेबाजी अंतिम ओवरों में टीम को जीत दिला ही देती है।

इसके अलावा राहुल तेवतिया और राशिद खान ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। यह दोनों खिलाड़ी मैच को पलटने का पॉवर रखते है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर स्पिनरों के ऊपर हावी होते हुए दिखाई दे सकते हैं।

GT Playing 11 vs DC
GT Playing 11 vs DC

GT Playing 11 vs DC: गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज से लेकर प्रसिद्ध कृष्णा पड़ेंगे बल्लेबाजों पर भारी

गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा दिल्ली पर भारी पड़ सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी इस सीजन चर्चा में बनी हुई है, उनका नाम सफल गेंदबाजों में लिए जा रहा है। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी साई किशोर के कंधो पर टिकी होगी। वह दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

GT Playing 11 vs DC: दिल्ली के खिलाफ गुजरात टाइटंस का संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

Read More: RR vs PBKS: पंजाब और राजस्थान मैच के लिए कैसे खरीदें सबसे सस्ते ऑनलाइन टिकट, यहां देखें पूरी जानकारी