RR vs GT: राजस्थान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद बौखलाए गुजरात के कप्तान शुभमन गिल, बोले "उन्होंने पॉवरप्ले में...

Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद कहा मैच पॉवरप्ले में ही निकल गया था।

iconPublished: 28 Apr 2025, 11:48 PM

Shubman Gill Statement: आईपीएल 2025 का 47वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 209/4 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में राजस्थान ने 15.5 ओवर में जीत दर्ज कर ली। वहीं इस हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छे मूड में नहीं दिखाई दिए। गिल ने कहा कि मैच पॉवरप्ले में ही निकल गया था।

मैच के बाद क्या बोले Shubman Gill?

मैच के बाद गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने पॉवरप्ले में ही हमसे मैच ले लिया था, उन्हें क्रेडिट जाता है। हम कई चीजें अच्छी कर सकते थे, लेकिन बाहर बैठकर यह कहना आसान होता है। हमारे पास कुछ मौके आए, लेकिन हमने उन्हें नहीं लिया।"

बैक में हुई अकड़न को लेकर गिल ने कहा, "मैं बाहर बैठा क्योंकि मुझे कमर में अकड़न थी, लेकिन हम चांस नहीं लेना चाहते हैं। अगला मैच अहमदाबाद में है। अगला मैच अहमदाबाद में है, हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उम्मीद है कि हम इसे जारी रख पाएंगे।"

वैभव सूर्यवंशी पर क्या बोले Shubman Gill?

शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को लेकर बात करते हुए गिल ने कहा, "आज उसका दिन था। उसकी हिटिंग शानदार थी और उसने उसका इस्तेमाल किया।"

मैच का हाल

गौरतलब है कि मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 209/4 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 5 चौके और 4 चौकों की मदद से 84 रन स्कोर किए।

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 15.5 ओवर में 212/2 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस दौरान टीम के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर अहम योगदान दिया। इस शतक के साथ वैभव ने कई रिकॉर्ड बना दिए।


Read more:

Vaibhav Suryavanshi Hundred: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया कोहराम, सबसे तेज और सबसे कम उम्र में शतक लगाने का बनाया रिकॉर्ड

Follow Us Google News