IPL 2025: आईपीएल अपने 18वें सीजन में प्रवेश कर चुका है। इस लीग (IPL 2025) में सभी टीमें खिताब जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत करती नजर आ रही हैं। आज के इस लेख में हम रविंद्र जडेजा की कहानी पर बात करेंगे और जानेंगे की कैसे अधिक पैसों की चाहत ने उन्हें आईपीएल से बैन करवा दिया था।
IPL 2025 - रविंद्र जडेजा का आईपीएल इतिहास
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में अपने सफ़र की शुरुआत पहले सीजन सही कर दी थी। उन्होंने 2008 के अंडर-19 विश्व कप में खेला और जल्द ही राजस्थान ने उन्हें चुन लिया था। टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी पहली दो सीरीज में ही 430 रन बनाकर सभी को चौंका दिया था।
इसी के साथ रविंद्र जडेजा जल्दी ही प्रशंसकों के पसंदीदा बनते चले गए। 2009 में जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। लिग्निटी के साथ रविंद्र जडेजा अपनी सीमाओं से आगे बढ़ते रहे और बेहतर सौदे के लिए बातचीत शुरू करने लगे।
जडेजा की महत्वाकांक्षा ने उन्हें राजस्थान के साथ अपने मौजूदा अनुबंध से परे विकल्प तलाशने के लिए प्रेरित किया जो 2008 में शुरू होकर 3 साल तक चला।
IPL 2025 - आईपीएल नियमों का उल्लंघन
जडेजा को मुश्किलों का सामना तब करना पड़ा जब उन्होंने आईपीएल नियमों का उल्लंघन कर दिया। उन्होंने अनुबंध के तहत रहते हुए ही दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ ज्यादा वेतन पर खुलकर चर्चा की। जिससे खिलाड़ियों की दिशा निर्देशों और टीम के आचार संहिता का उल्लंघन हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह केवल 2009 तक खेलने के लिए सहमत हुए और साथ ही बेहतर ऑफर की तलाश में लग गए। इसी कारण उनके खिलाफ शिकायत हुई। इसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान पता चला कि जडेजा ने मुंबई इंडियंस के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। ली कमिश्नर ने घोषणा की की जडेजा ने फ्रेंचाइजी और लिख के नियमों को तोड़ने का प्रयास किया।
READ MORE HERE :
बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?
आईपीएल 2025 में कौन सी 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? सामने आई ये खास रिपोर्ट!
KKR vs RCB: आईपीएल के पहले ही मैच में बारिश बिगाड़ी सारा माहौल, क्या मैच शुरू होने से पहले होगा रद्द?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।