IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन आधा ख़त्म हो चूका है। बचे हुए आधे सीजन में रोमांच भरपूर मिलने वाला है। क्योंकि अब बारी आने वाली है प्लेऑफ की। जी हां सभी टीमों ने अपना आधा सफर तय कर लिया है। वह आगे का सफर सोच समझकर खेलना चाहते हैं।
ऐसे में कुछ टीमों के लिए आगे की राह आसान हो गयी है, वहीं कुछ टीम अभी भी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। आज आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे वह कौन सी 4 टीमें है जिनका प्लेऑफ में जाना साफ हो गया है। और वह कौन सी टीमें है जो प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं। आइये जानते हैं..
IPL 2025: इन 4 टीमों का रास्ता हुआ साफ
आईपीएल 2025 में अब तक 4 टीमें बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अंक तालिका की लिस्ट में सबसे ऊपर है। जिसमे पहले स्थान पर है शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT), यह अब तक 7 मुकाबलों में 5 में जीत और 2 में हार का सामना की है। दूसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स। दिल्ली की बात ही अलग है, इस सीजन वह लगातार मुकाबले जीत रही थी लेकिन बीच में वह थोड़ा लड़खड़ा गए जिसके कारण 2 में हार का सामना करना पड़ा।
प्लेऑफ की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं पंजाब किंग्स(PBKS)। यह टीम अब तक 7 मैचों में से 5 में जीत और 2 में हार का सामना की है। अगला नंबर है लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG), लखनऊ अब तक 8 मुकाबले खेली है जिसमे से उसे 5 में जीत और 3 में हार देखना पड़ा। यह वह 4 टीम की लिस्ट है जो अंक तालिका के लिस्ट में सबसे ऊपर है।
इन तीन टीमों का कट सकता है पत्ता

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साथ सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद ही खराब स्थिति में हैं। चेन्नई और हैदराबाद 7 मुकाबलों में सिर्फ 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल किये है वही राजस्थान 8 मुकाबला खेल कर सिर्फ 2 में जीत और 6 में शर्मनाक हार झेल रही है। यह तीनो प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी हैं।
Read More: