IPL 2025 Final Venue: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की दोबारा शुरुआत की तारीख सामने आ चुकी है। बीसीसीआई ने सोमवार को एलान करते हुए बताया था कि 17 मई से दोबारा टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जहां बाकी बचे हुए कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे। बोर्ड ने 13 लीग मुकाबलों के लिए तो वेन्यू का एलान कर दिया, लेकिन फाइनल सहित 4 नॉकआउट मैचों के लिए वेन्यू को लेकर जानकारी नहीं दी। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि फाइनल कोलकाता की जगह अहमदाबाद में खेला जा सकता है।

पहले कोलकाता में होना था फाइनल (IPL 2025 Final)

स्थगित होने से पहले आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना था। अब बारिश और खराब मौसम को मद्दे नजर रखते हुए कोलकाता को रिजेक्ट किया जा चुका है। क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि फाइनल मैच कोलकाता की जगह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।

अहमदाबाद में फाइनल के साथ हो सकता है क्वालीफायर-2 (IPL 2025 Final)

रिपोर्ट में बताया गया कि अहमदाबाद में फाइनल मैच से पहले क्वालीफायर-2 भी खेला जा सकता है। बताते चलें कि क्वालीफायर-2 मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल 3 जून को होगा।

मुंबई में हो सकते हैं शुरुआती दो प्लेऑफ मैच (IPL 2025 Final)

रिपोर्ट में शुरुआती दो प्लेऑफ मैच यानी क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर को लेकर कहा गया कि दोनों ही मुकाबले मुंबई में खेले जा सकते हैं। हालांकि आखिरी फैसला मानसून के आगमन के समय पर निर्भर करेगा। कुछ दिन पहले मुंबई में भारी बारिश देखने को मिली थी।

6 वेन्यू पर खेले जाएंगे लीग मैच

बीसीसीआई के जरिए जारी किए नए शेड्यूल के मुताबिक कुल 13 लीग मैचों को 6 वेन्यू पर खेला जाएगा। बताया गया कि इन्हीं 6 वेन्यू में से ही नॉकआउट मैचों के लिए वेन्यू चुना जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर कब वेन्यू का एलान किया जाता है।

Read more:

विदेशी खिलाड़ी भी भारतीय सेना के हुए मुरीद, Indian Army की जमकर कर रहे तारीफ!