IPL 2025 छोड़ दूसरी टीम में शामिल हुए ये 3 खिलाड़ी, अब यहां खेलते हुए आएंगे नजर

IPL 2025 के अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने हैं। हालांकि, इससे पहले कुछ टीमों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने के लिए देश वापस लौट चुके हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 29 May 2025, 12:42 AM

IPL 2025 के अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने हैं। हालांकि, इससे पहले कुछ टीमों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने के लिए देश वापस लौट चुके हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।

बता दें कि आईपीएल एक ब्रेक के बाद शुरू हुआ है और इसी वजह से तमाम खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए हैं। इसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स शामिल हैं। अब ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

ऐसे में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई को पहला वनडे मैच खेलना है। इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है, जिसमें IPL 2025 में खेलने वाले 3 खिलाड़ी शामिल हैं।

IPL 2025: इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे हैरी ब्रुक

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक को अपना नया कप्तान बनाया है। इससे पहले जोस बटलर ने सफेद गेंद की क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे ब्रुक को नया कप्तान बनाया गया है और वे पहली बार वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

29 मई को होने वाले पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का ऐलान किया है, जिसमें तीन आईपीएल के खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर का नाम शामिल है, जो आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हालांकि, अब वे इंग्लैंड से खेलते हुए दिखाई देंगे।

इसके अलावा जैकब बेथेल भी इंग्लैंड की अंतिम ग्यारह में शामिल हैं और वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे। अब वे प्लेऑफ में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जैमी ओवर्टन भी प्लेइंग 11 में शामिल हैं जो चेन्नई के लिए खेल रहे थे। हालांकि, सीएसके प्लेऑफ से बाहर हो गई है लेकिन वे खेलते हुए दिखाई देंगे।

IPL 2025
IPL 2025

जो रूट भी अंतिम एकादश का हिस्सा

दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। इंग्लैंड को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद, आदिल रशीद.

Read More: IPL 2025: पंजाब बनाम बेंगलुरु मुकाबले के लिए कब कहां और कैसे खरीदें सबसे सस्ता टिकट, यहां देखें पूरी जानकारी

Follow Us Google News