भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते स्थगित हुआ आईपीएल 2025 अब दोबारा 17 मई से शुरू होने जा रहा है। हालात सामान्य होने के बाद बीसीसीआई ने इसे दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 3 जून को आयोजित किया जाएगा। हालांकि, दो टीमें ऐसी हैं जिनके लिए हर अगला मैच करो या मरो जैसा बन गया है।
IPL 2025: केकेआर के लिए अगला मैच बेहद अहम
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत और 6 में हार मिली है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। ऐसे में केकेआर के पास अब सिर्फ दो मुकाबले बचे हैं। अगर टीम एक भी मुकाबला हारती है तो उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है। अगला मुकाबला उन्हें 17 मई को आरसीबी के खिलाफ खेलना है, जो टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
IPL 2025: एलएसजी को जीतने होंगे तीनों मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत और 6 में हार मिली है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बाकी के तीनों मैच जीतने होंगे। उनका अगला मुकाबला 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा, जो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
IPL 2025 में ये टीमें हो चुकी हैं टूर्नामेंट से बाहर
अब तक IPL 2025 से तीन टीमें – चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो चुकी हैं। इनका प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। बाकी टीमें अब प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं।
Read More Here: