Delhi Capitals Mitchell Starc Likely Replacement: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत से पहले बड़ी मुश्किल में नजर आ रही है। सीजन में अब तक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत वापस नहीं लौट रहे हैं। स्टार्क ने फ्रेंचाइजी को साफ-साफ बता दिया है कि वह सीजन के बाकी मैचों के लिए वापस नहीं आएंगे। तो आइए जानते हैं कि इस स्थिति में कौन से तीन गेंदबाज स्टार्क को रिप्लेस कर सकते हैं।
1- नवदीप सैनी (Delhi Capitals)
भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। सैनी 2023 में पिछली बार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने सीजन में सिर्फ 2 मुकाबले खेले थे। सैनी ने अपने आईपीएल करियर में 32 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने कुल 23 विकेट चटकाए हैं। 2025 के मेगा ऑक्शन में सैनी ने अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपये का रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका था।
2- क्रिस जॉर्डन (Delhi Capitals)
इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को रफ्तार के लिए जाना जाता है। जॉर्डन ने आईपीएल 2025 के लिए अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका था। अब जॉर्डन दिल्ली के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। जॉर्डन ने अब तक अपने करियर में 34 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 34 पारियों में उन्होंने 30 विकेट चटकाए हैं।
3- दिलशान मदुशंका
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने आईपीएल 2025 के लिए अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपये रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका था। मदुशंका दिल्ली के लिए अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। मदुशंका को स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। हालांकि अब तक मदुशंका ने आईपीएल डेब्यू नहीं किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली में स्टार्क को लेकर क्या बदलाव किया जाता है।
Read more: