Table of Contents
Faf du Plessis on the crushing Defeat to Mumbai Indians: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बुधवार को एक बड़ा मुकाबला खेला गया। जहां मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आमना-सामना हुआ। दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो की इस जंग में टीम के फैंस का दिल टूट गया जहां, दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 59 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दिल्ली के स्टेंड इन कैप्टन फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) का भी दिल टूट गया।
Faf du Plessis का मुंबई इंडियंस से हार के बाद टूट गया दिल
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो के इस मैच में रेगुलर कप्तान अक्षर पटेल बीमार होने की वजह से नहीं खेल सके। ऐसे में टीम की कमान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने संभाली। जहां कैपिटल्स को इस अहम मैच में मुंबई ने बुरी तरह से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में करारी हार के बाद फाफ डू प्लेसिस ने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई। फाफ का मानना है कि आखिरी 2 ओवर में 50 रन खर्च करने से मोमेंटम टूट गया।
फाफ डू प्लेसिस ने आखिरी 2 ओवर में मैच हाथ से जाने की कही बात
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में कप्तानी कर रहे फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा कि, “मुझे लगता है कि हमने फील्ड में शानदार प्रदर्शन किया। लड़कों ने बेहतरीन जज्बा दिखाया। गेंदबाजों ने अच्छी लेंथ पर गेंद डाली। बल्लेबाजी के लिए यह आसान पिच नहीं थी। आखिरी दो ओवरों में हमने मैच को थोड़ा हाथ से निकलने दिया। क्रिकेट में मोमेंटम बहुत बड़ी चीज होती है। इसी का फायदा मुंबई ने उठाया और आखिरी दो ओवरों में करीब 50 रन बना लिए। इससे पहले 17-18 ओवरों में जो मेहनत की थी, वो सब बेकार हो गई और हम वो लय गंवा बैठे।“
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे ऐसे मुकाबले पसंद हैं क्योंकि इनमें एक टीम बनकर खेलने का मौका मिलता है। रिजवी ने कुछ अच्छे संकेत दिए। उसमें टैलेंट है। हम पहले 17-18 ओवरों तक मुकाबले में थे लेकिन फिर हमने औसत प्रदर्शन किया। यही हमारी सीजन की कहानी रही। पिछले 7-8 मैचों में या तो बल्लेबाजी ठंडी रही या गेंदबाजी।“
फाफ ने किया स्वीकार- अक्षर और स्टार्क की खली कमी
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के दो सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे मिचेल स्टार्क और अक्षर पटेल मौजूद नहीं थे। कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने इन दोनों गेंदबाजों की कमी को लेकर कहा कि, “इस तरह की पिच पर अक्षर जैसा गेंदबाज चाहिए थे। जैसे मिचेल सेंटनर ने गेंदबाजी की अक्षर भी अनुभवी होने के नाते कर सकता था। वह इस पिच पर गेंदबाजी का पूरा आनंद लेता। लेकिन वो बहुत बीमार था। स्टार्सी (मिचेल स्टार्क) एक शानदार गेंदबाज है, लेकिन इस पिच पर स्पिनर की अहमियत बहुत ज्यादा होती है।“
Also Read- MI vs DC: मुंबई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में रखा कदम, वानखेड़े स्टेडियम में 59 रनों से मारी बाजी