IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस में संघर्ष कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार हैरी ब्रूक की जगह अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को 1.25 करोड़ में साइन किया।
IPL 2025: प्लेऑफ से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया Harry Brook के रिप्लेसमेंट का ऐलान, टी20 के सबसे घातक खिलाड़ी की कराई टीम में एंट्री

IPL 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और प्लेऑफ की जंग दिन-ब-दिन रोमांचक होती जा रही है। ऐसे में जहां टीमें अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने की जद्दोजहद में हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स लय खोने के बाद वापसी की राह तलाश रही है।
सीजन की धमाकेदार शुरुआत के बावजूद टीम फिलहाल प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स ने एक अहम कदम उठाया है उन्होंने आखिरकार Harry Brook की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है।
2 महीने बाद आया रिप्लेसमेंट IPL 2025 का फैसला
बुधवार, 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स ने अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को टीम में शामिल करने की घोषणा की। उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाज Harry Brook की जगह टीम में जगह दी गई है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत पर खरीदा था। हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले ही ब्रूक ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था, जिससे टीम की रणनीति पर असर पड़ा। इस फैसले के चलते बीसीसीआई ने ब्रूक पर दो साल का बैन भी लगाया।
Harry Brook ने लिया था अपना नाम:
दिलचस्प बात ये है कि Harry Brook ने 9 मार्च को नाम वापस लिया था, लेकिन दिल्ली ने लगभग दो महीने बाद रिप्लेसमेंट की घोषणा की। शुरुआती सफलताओं के कारण यह फैसला ज्यादा चर्चा में नहीं आया, मगर लगातार मिल रही हार के चलते अब टीम की देरी पर सवाल उठने लगे हैं।
सेदिकुल्लाह अटल: एक नजर करियर पर
दिल्ली कैपिटल्स ने सेदिकुल्लाह अटल को 1.25 करोड़ रुपये में साइन किया है। 23 वर्षीय अफगान बल्लेबाज ने 2023 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। हालांकि इन मैचों में उनका प्रदर्शन फीका रहा है — केवल 96 रन और स्ट्राइक रेट 87 का रहा है। वहीं अगर उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 49 मुकाबलों में 1507 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 131 का है, जो एक स्थिर बल्लेबाज की छवि पेश करता है।
Read More :