IPL 2025 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के खिलाफ ओपनिंग बैटर फाफ डु प्लेसिस(Faf du Plessis) खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे। जी हां दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस नही दिखाई देंगे। इस बात की जानकारी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने दी हैं।
मुंबई के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस के दौरान अक्षर पटेल ने बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के बारें में बताया। उन्होंने बताया कि वे आज के इस मुकाबले में हमारे साथ इस टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इसका कारण उनकी चोट है। इससे पहले खुद फाफ डु प्लेसिस ने इस बात की जानकारी शेयर की है।

IPL 2025: फाफ डु प्लेसिस ने बताया बताया चोट का कारण
बल्लेबाज फाफ डु ने अपनी फिटनेस को लेकर खुद अपडेट साझा किया। उन्होंने बताया कि वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेल रहे पिछले मुकाबले के दौरान फील्डिंग कर रहे थे, उस समय उन्हें चोट लग गई। चोट के कारण वह मुंबई के खिलाफ नहीं खेल सकते हैं। उन्होंने बताया है कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं और अगले सप्ताह वह अपनी फिटनेस को ठीक करने का लक्ष्य रखेंगे।
IPL 2025: मैं भाग्यशाली हूँ : फाफ डु प्लेसिस
दरअसल फाफ डु प्लेसिस ने खुद को भाग्यशाली बताया, उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से मुझे काफी भाग्यशाली महसूस हुआ है। क्योंकि मैंने आज से पहले कभी भी किसी चोट के कारण लीग को नहीं छोड़ा हैं। यह पहली बार है जहां मैं खुद को फिट करने की पूरी कोशिश कर रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा, ''मैं जल्द ही फिट हो जाऊं, यह मेरी उम्मीद है। ''
बता दें, आज चोट के कारण डु प्लेसिस मुकाबले से बाहर हैं। इस वजह से दिल्ली ने उनकी जगह अभिषेक पोरेल को प्लेइंग 11 से शामिल किया है। अब आगे के मैच में यह देखना है कि ओपनर डु प्लेसिस के जगह पर ओपनिंग के लिए मैदान में कौन आता हैं।
Read More :