DC vs GT Match Prediction: गुजरात टाइटंस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला होने वाला है। दिल्ली की टीम ने शुरुआती मैचों में बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन पिछले कुछ समय से ये टीम लड़खड़ाती हुई दिखाई दी है।

तो वहीं गुजरात की टीम अच्छी लय में है और वे इस मुकाबले को अपने नाम करते ही प्लेऑफ के लिए जगह पक्की कर लेंगे। फैंस को इस मुकाबले में रोमांच की उम्मीद है और दिल्ली की टीम गुजरात से अपना हिसाब चुकता करना चाहेगी। इससे पहले गुजरात ने उन्हें अहमदाबाद में 7 विकेट से हराया था।

अगर दिल्ली को खुद को जिंदा रखना है तो उन्हें इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने वाले हैं कि कौन सी टीम इस मैच में जीत हासिल कर सकती है।

दिल्ली बनाम गुजरात के बीच कांटे की टक्कर

दिल्ली और गुजरात की टीम आईपीएल में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दी है। इन दोनों टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से जीटी ने 3 मैचों में बाजी मारी है, जबकि डीसी ने भी 3 ही मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

टॉस जीतने वाली टीम मार सकती है बाजी (DC vs GT Match Prediction)

इस मुकाबले में टॉस काफी अहम होने वाला है। जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 190 का है। तो वहीं दूसरी पारी में ओस आ सकती है और ऐसे में स्कोर को हासिल करना आसान हो जाएगा। दिल्ली में रनों का पीछा करते हुए ही अधिकतम टीमों ने बाजी मारी है।

DC Vs GT Match Prediction
DC Vs GT Match Prediction

गुजरात का हालिया फॉर्म (DC vs GT Match Prediction)

गुजरात ने पिछले कुछ मैचों में शानदार खेल दिखाया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी। तो वहीं दिल्ली की टीम पिछले कुछ मुकाबलों से लड़खड़ा रही है। ऐसे में इस मैच में गुजरात की टीम बाजी मार सकती है।

जीटी के शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड शानदार फॉर्म में हैं। तो वहीं दिल्ली के लिए केएल राहुल के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 (DC vs GT Match Prediction)

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, ट्रिस्टन स्टब्स, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।

इंपैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा।

गुजरात टाइटंस की संभावित ग्यारह (DC vs GT Match Prediction)

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंपैक्ट खिलाड़ी: शेरफेन रदरफोर्ड।

नोट: इस भविष्यवाणी को लेखक ने अपने रिसर्च के द्वारा किया है। हालांकि, आप इस पर पूरी तरह से विश्वास न करें और अपने हिसाब से रिसर्च कर भविष्यवाणी करें।

Read More:

IPL 2025 Updated Points Table: कोलकाता हुई बाहर तो मैच रद्द होने की वजह से बेंगलुरु पर भी बढ़ा संकट! जानें RCB बना KKR मैच के बाद का पॉइंट्स टेबल