Table of Contents
DC vs GT Dream Team: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने के बाद से एक बार फिर से फैंस को रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है। ऐसे में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले भी ये दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं और उस मुकाबले में गुजरात ने 7 विकेट से बाजी मारी थी।
ऐसे इस बार दिल्ली की टीम अपने घर पर जीटी को हराकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी। फैंस आईपीएल के मैचों के साथ फैंटसी टीम भी बनाते हैं, जिससे वे करोड़ों की कमाई की उम्मीद रखते हैं। ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप कौन सी टीम बनाकर करोड़पति बन सकते हैं।
दिल्ली का मौसम और पिच रिपोर्ट (DC vs GT Dream Team)
अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां पर दिन में 38 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है। तो वहीं रात में ये 34 डिग्री तक गिर सकता है। ऐसे में प्लेयर्स को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। सबसे अच्छी खबर ये है कि फिलहाल मैच के दिन बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। दिल्ली का विकेट हमेशा ही बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुआ है। यहां का पहली पारी का औसत 190 रन का स्कोर है।
दिल्ली बनाम गुजरात का हेड टू हेड रिकॉर्ड
इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई देती है। दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल 6 मैच खेले गए हैं। इस दौरान 3 मैच में गुजरात ने तो दिल्ली ने भी 3 मुकाबलों में बाजी मारी है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (DC vs GT Dream Team)
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, सद्दिकुल्लाह अटल, करुण नायर।
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
प्रभाव उप: वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, दसुन शनाका।
दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले के लिए ड्रीम टीम (DC vs GT Dream Team)
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अक्षर पटेल, शेरफेन रदरफोर्ड, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मुस्तफिजुर रहमान।
नोट: इस टीम को लेखक की सोच के आधार पर बनाया गया है और राइटर की तरफ से यही टीम बनाने की सलाह नहीं दी जाती है। आप इस टीम में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं।