DC vs GT: खराब बॉलिंग, घटिया कप्तानी और... दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ इन 3 कारणों के चलते 10 विकेट से गंवाया मैच

IPL 2025 DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि क्यों दिल्ली ने मुकाबला गंवाया।

iconPublished: 19 May 2025, 01:20 AM
iconUpdated: 19 May 2025, 01:24 AM

IPL 2025 DC vs GT 60th Match: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 60वां लीग मैच दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया। मुकाबले में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह शर्मनाक हार दिल्ली के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लिहाज से काफी नुकसानदायक रही। तो आइए जानते हैं कि बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाने के बावजूद दिल्ली को गुजरात के खिलाफ क्यों हार का सामना करना पड़ा? यहां आपको हार के 3 कारण बताए जाएंगे।

1- खराब बॉलिंग (DC vs GT)

मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 199/3 रन बोर्ड पर लगाए। इसके बाद लगा कि गुजरात के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुजरात ने 19 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 205/0 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान दिल्ली की तरफ से काफी खराब गेंदबाजी देखने को मिली। टीम के लिए टी नटराजन सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवर में 16.30 की इकॉनमी से 49 रन खर्च किए।

2- खराब कप्तानी (DC vs GT)

मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पेटल की तरफ से काफी खराब कप्तानी देखने को मिली। अक्षर ने दिल्ली की तरफ से खुद पहला ओवर फेंकने का फैसला किया, जो बिल्कुल भी सही फैसला नहीं था। इसके अलावा उन्होंने पॉवरप्ले में एक और ओवर डाला। अक्षर ने तेज गेंदबाज को पूरी तरह नई गेंद का फायदा नहीं उठाने दिया, जिसके चलते टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी।

3- गिल और साई सुदर्शन की साझेदारी नहीं तोड़ पाना (DC vs GT)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने जीत दिला दी। दोनों 19 ओवर में 205/0 रन बनाए। इस दौरान गुजरात के गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। अगर गुजरात का 1 विकेट भी गिर जाता, तो उनके लिए चेज इतना आसान नहीं होता। इस दौरान सुदर्शन ने 61 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108* रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान गिल ने 53 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93* रन बनाए।

Read more:

आपस में भिड़ने जा रहे हैं भारत के 2 सबसे बड़े दुश्मन, IPL 2025 के बीच दिखेगा गजब का रोमांच

Follow Us Google News