IPL 2025 DC Playing 11 against GT: आईपीएल 2025 का 60वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार (18 मई) को खेला जाएगा। दोनों के बीच भिड़ंत शाम को 7:30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी। इस मुकाबले के लिए दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दिल्ली के लिए सबसे बड़ा झटका तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का ना होना होगा। तो आइए जानते हैं कि दिल्ली की प्लेइंग 11 (DC Playing 11) कैसी हो सकती है।

वापस नहीं लौटे मिचेल स्टार्क (DC Playing 11)

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था, जिसके बाद तमाम विदेशी प्लेयर्स अपने-अपने घर लौट गए थे। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क भी शामिल थे, जो ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए थे। अब टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने पर भी स्टार्क वापसी नहीं हुई, जो दिल्ली के लिए बड़ा झटका है। स्टार्क ने अब तक सीजन में 14 विकेट चटका लिए थे।

टी नटराजन को मिल सकता है मौका (DC Playing 11)

भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन अब तक दिल्ली के लिए सिर्फ एक मुकाबले का हिस्सा रहे हैं और उस मैच में भी उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिल सका था। क्योंकि वह मैच 8 मई को पंजाब के खिलाफ धर्मशाला में था, जो बीच में ही रद्द हो गया था। अब स्टार्क की गैरमौजूदगी में नटराजन की जगह लगभग पक्की नजर आ रही है।

दिल्ली की बाकी प्लेइंग इलेवन (DC Playing 11)

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के लिए फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। फिर नंबर तीन पर करुण नायर दिखाई दे सकते हैं।

आगे बढ़ते हुए नंबर चार पर केएल राहुल दिख सकते हैं। फिर नंबर पांच पर समीर रिजवी और छह पर कप्तान अक्षर पटेल का जादू देखने को मिल सकता है। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स फिनिशर के रूप में नंबर सात की जिम्मेदारी संभालते हुए दिख सकते हैं। बाकी नंबर आठ पर स्पिनर ऑलराउंड विपराज निगम उतर सकते हैं, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं।

बॉलिंग डिपार्टमेंट

बॉलिंग डिपार्टमेंट में तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और टी नटराजन के साथ कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर के रूप में दिख सकते हैं।

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा।

Read more:

पंजाब किंग्स के खिलाफ पूरी तरह से बदल जाएगी Rajasthan Royals की प्लेइंग 11, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी फ्रेंचाइजी