IPL 2025 GT vs DC, Axar Patel Statement: आईपीएल 2025 का 35वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मुकाबले में गुजरात ने 200 रनों से बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। यह गुजरात के लिए सीजन की पांचवीं जीत रही। वहीं दिल्ली ने इस मैच के जरिए दूसरी हार का सामना किया। इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बड़ा ही चौंकाने वाला बनाया दिया। 200 रनों से बड़ा टोटल बनाने के बाद भी अक्षर ने कहा कि टीम कुछ रन पीछे रह गई।
हार के बाद क्या बोले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान? (Axar Patel)
गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, "हम 10-15 रन पीछे रह गए। जब हमने रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की, तो हमने लगातार विकेट गंवाए। हम उस तरह से फिनिश नहीं कर सके जैसा हम चाहते थे। हमने अच्छी गेंदबाजी की। अगर हम कुछ और मौके बना पाते, तो चीजें और करीब हो सकती थी। कुछ हिट लगाने की बात थी। हम इस हार के बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे।
दिल्ली को मिली सीजन की दूसरी हार (Axar Patel)
बता दें मुंबई इंडियंस के बाद गुजरात टाइटंस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को हराने वाली दूसरी टीम बनी। इससे पहले मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब गुजरात के खिलाफ अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली ने 7 विकेट से हार का सामना किया।
200 रनों से बड़ा टोटल बनाने के बाद भी दिल्ली ने गंवाया मैच
मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 203/3 रन बोर्ड पर लगाए। इस टोटल के बाद लगा कि गुजरात मुकाबला गंवा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रन चेज के लिए मैदान पर उतरी गुजरात ने 19.2 ओवर में 204/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस दौरान टीम के लिए जोस बटलर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 97* रन बनाए।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।