Axar Patel Ruled Out: आईपीएल 2025 के 63वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। प्लेऑफ के लिए लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। वहीं दिल्ली के खेमें से आई खबर ने सबको चौंका दिया। दरअसल मुकाबले से कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ही बाहर हो गए हैं। अक्षर की जगह फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है।

फाफ डु प्लेसिस ने दी जानकारी (Axar Patel)

मुकाबले में दिल्ली की कमान संभालने वाले फाफ डु प्लेसिस ने जानकारी देते हुए कहा, "अक्षर के लिए दुर्भाग्य है। पिछले दिनों से वह काफी बीमार हैं। उन्हें फ्लू हुआ है। हम उन्हें बेस्ट विश करते हैं। वह हमारे लिए सीजन में काफी अच्छे रहे हैं। जाहिर तौर पर आज हम उन्हें मिस करेंगे।"

डु प्लेसिस ने आगे अक्षर को लेकर कहा, "अक्षर नहीं हैं। अक्षर दो खिलाड़ी हैं- शानदार स्पिनर और शानदार बल्लेबाज, जिसके चलते उन्हें रिप्लेस करना मुश्किल है। हमारे पास उनके जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है। हम देखेंगे यह कैसा रहता है।

मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन (Axar Patel)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।

मुकाबले के लिए मुंबई की प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए मुकाबला जरूरी

गौरतलब है कि दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ के लिहाज के काफी अहम है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं। दोनों में से किसी एक टीम टॉप-4 में जगह हासिल करेगी।

Read more:

IPL 2025 के बाद रोहित शर्मा कराएंगे सर्जरी! 2027 वर्ल्ड कप तक फिट रहने के लिए हिटमैन बना रहे हैं प्लान