CSK vs SRH: शुक्रवार 25 अप्रैल की शाम इस सीजन का 43वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने सामने दिखेंगी। इस मुकाबले को इस सीजन की अपनी तीसरी जीत बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरी चुनौती के साथ खेलेगी। आइए जानते हैं हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में कौन - कौन से खिलाडी है शामिल।

CSK vs SRH: ओपनिंग के लिए उतरेंगे अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड

हैदराबाद की शानदार ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड एक बार फिरसे मैदान में साथ उतरेगी। मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में यह जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह 246 रन का रिकॉर्ड चेज करने में इन दोनों का बड़ा योगदान रहा था। ऐसा ही कमाल चेन्नई के खिलाफ देखने को मिल सकता है।

बल्लेबाजी करते दिखेंगे नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन

नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन यह दोनो ही खिलाड़ी पिछले सीजन अपना जलवा दिखा रहे थे। लेकिन इस सीजन इनका बल्ला कुछ खास रन नहीं बना पा रहा है। दोनों को इस मुकाबले में खुद को साबित करने का एक बार और मौका मिलने वाला है। वहीं इस मुकाबले में अनीकेत वर्मा भी बल्ला घुमाते हुए दिखेंगे। उन्होंने कई मैचों में शानदार स्पिन हिटिंग की है और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है।

CSK vs SRH
CSK vs SRH

CSK vs SRH: मोहम्मद शमी कप्तान पैट कमिंस करेंगे गेंदबाजी

हैदराबाद की टीम इस सीजन गेंदबाजी को लेकर पीछे चल रही है। जबकि इस टीम में अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी, कप्तान पैट कमिंस और हर्षल पटेल जैसे बड़े नाम मौजूद है। हालांकि चेन्नई के खिलाफ इनका प्रदर्शन बेहतरीन होने की उम्मीद है

CSK के खिलाफ SRH का प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।

इंपैक्ट प्लेयर: इशान मलिंगा।

Read More:

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम इंडिया में मचा घमासान, 9 खिलाड़ी फिक्स, इन 2 पोजीशन के लिए 6 खिलाड़ियों के बीच जंग!